यशस्वी जायसवाल ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद दिया बड़ा बयान

यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बेहतरीन जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) रहे। जायसवाल को उनकी धाकड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने अपनी बैटिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।

यशस्वी जायसवाल ने कहा कि सच कहूं तो मुझे नहीं पता था कि मैं मैन ऑफ द मैच बनूंगा। जब भी मैं जाता हूं और बल्लेबाजी करता हूं तो यह एक अद्भुत अहसास होता है। मैं पूरे गर्व के साथ जाता हूं और बल्लेबाजी करता हूं। पसंदीदा शॉट के बारे में जायसवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने राहुल चाहर को कवर पर मारा। मैंने बस इसे सरल रखने की कोशिश की और अच्छे क्रिकेटिंग शॉट खेले। मैं इस पारी को जुबिन सर (जुबिन भरूचा) को समर्पित करना चाहता हूं।

आगे जायसवाल ने कहा कि उन्होंने (जुबिन भरुचा) हर समय मेरी बहुत मदद की है। वह हमेशा मुझे धक्का देते रहे हैं। इस तरह का प्रदर्शन करना खुशी की बात है। उन्होंने मुझे बहुत प्रेरित किया है, मुझे हर रोज इस तरह धकेला है जैसे तुम यह कर सकते हो, तुम करोगे, बस कड़ी मेहनत करते रहो। मैं बस वही करता रहूँगा जो मैं कर रहा हूँ, मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूँगा।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 5 विकेट पर 189 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाबी पारी में खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने दो गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट पर 190 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 41 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 शानदार छक्के जमाए।

Quick Links