आईपीएल (IPL) में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा। दोपहर को होने वाला यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया था। वहीँ हैदराबाद की टीम ने भी केकेआर को पराजित किया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करेगी। पंजाब किंग्स का नेतृत्व मयंक अग्रवाल कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 3 जीते और 2 हारे हैं। अंक तालिका में पंजाब किंग्स के पास 6 अंक है और वे पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
पंजाब के लिए शिखर धवन ने बैटिंग में धाकड़ प्रदर्शन किया है। उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से भी रन निकले हैं। राहुल चाहर ने गेंदबाजी में प्रभावित किया है। दूसरी तरफ हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने प्रभाव डाला है। 6 अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद हैदराबाद के लिए बैटिंग में विलियमसन ने भी अच्छा किया है। टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी में प्रभाव छोड़ सकते हैं।
संभावित एकादश
Punjab Kings
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह
Sunrisers Hyderabad
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन
पिच और मौसम की जानकारी
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में पहले बैटिंग करने वाली टीम को बड़ा स्कोर बनाना होगा। हालांकि पहले बैटिंग करने वाली टीमों को भी यहाँ जीत दर्ज करते हुए देखा गया है। बोर्ड पर पर्याप्त रन होने के बाद ही गेंदबाज अपना काम कर सकते हैं। 180 से ज्यादा रनों पर नज़रें रखनी होगी।
मैच का सीधा प्रसारण
पंजाब और हैदराबाद के बीच मैच दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।