"विराट कोहली की तरह रोहित शर्मा भी रन नहीं बना पाए हैं" - मुंबई इंडियंस के कप्तान को लेकर आया बड़ा बयान 

विराट कोहली की तरह ही रोहित शर्मा का बल्ला भी नहीं चला है
विराट कोहली की तरह ही रोहित शर्मा का बल्ला भी नहीं चला है

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर चिंता जताई है। एक तरफ जहाँ विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। वहीं रोहित की फॉर्म को लेकर ज्यादा बात नहीं की जा रही है। हालाँकि चोपड़ा का मानना है कि रोहित पर भी बड़ा स्कोर बनाने का दबाव होगा।

इस सीजन 11 मैचों में रोहित शर्मा ने 18.18 की खराब औसत से 200 रन बनाये हैं। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। कई मैचों में रोहित को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वह खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज मुंबई इंडियंस के होने वाले मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

लोग बात करते हैं कि कैसे विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म और तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। लेकिन रोहित शर्मा भी रन नहीं बना पाए। मैं निराश हूं लेकिन उम्मीद है कि वह अच्छा करेंगे। इशान किशन ने अपने आखिरी गेम में अर्धशतक बनाया था और रोहित ने (टाइटन्स के खिलाफ) अच्छी बल्लेबाजी की थी।
youtube-cover

मुंबई इंडियंस के लिए निराशाजनक रहा है आईपीएल 2022

आपको बता दें कि मौजूदा सीजन में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम शुरूआती आठ मुकाबले हारने वाली फ्रेंचाइजी बनी। इस सीजन कई प्रमुख बल्लेबाज मुंबई के लिए अच्छा नहीं कर पाए और गेंदबाजी में भी वो धार देखने को मिली। अभी तक खेले 11 मुकाबलों में मुंबई को महज दो जीत मिली हैं, जो इस बात को दर्शाता रहा है कि उनका प्रदर्शन अभी तक कैसा रहा है।

आज मुंबई इंडियंस को चिरप्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेलना है। वैसे तो मुंबई ने कई बार सीएसके को मात दी है लेकिन इस सीजन उन्हें पहली भिड़ंत में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम शानदार खेल दिखाते हुए चेन्नई पर जीत दर्ज कर अपने दबदबे को कायम रखने की कोशिश करेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar