आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में किस टीम का किससे होगा मुकाबला?

आरसीबी टीम (Photo Credit - IPLT20)
आरसीबी टीम (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2022 (IPL) का कारवां अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है। लीग मुकाबले खत्म हो गए हैं और अब प्लेऑफ की बारी है। इस बार के आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस, आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स ने जगह बनाई है। ऐसे में इन टीमों के बीच ही क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे।

आईपीएल 2022 के प्वॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम पहले पायदान पर रही थी। उन्होंने 14 में से 10 मुकाबले जीतकर सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 में से 9 मुकाबले जीतकर दूसरे पायदान पर रही। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी 14 में से 9 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर रही। वहीं आरसीबी ने 14 में से 8 मुकाबले जीते और वो अंक तालिका में चौथे पायदान पर रहे। सबसे आखिर में आरसीबी ने ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।

जानिए प्लेऑफ में किस टीम का किससे होगा सामना ?

आईपीएल के प्लेऑफ की चारों ही टीमें तय हो गई हैं। ऐसे में अब फैंस के मन में सवाल ये होगा कि कि प्लेऑफ में किस टीम का सामना किससे होगा। हम आपको पूरे समीकरण के बारे में बताते हैं।

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों में से जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा।

वहीं इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, वहीं जीतने वाली टीम को क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम से लड़ना होगा और उस मैच में जो टीम जीतेगी वो फाइनल में जाएगी।

24 मई को पहला क्वालीफायर, 25 मई को दूसरा एलिमिनेटर, 27 मई को दूसरा क्वालीफायर और 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Quick Links