पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को अपना कप्तान नियुक्त किया है। अग्रवाल ने जब पहली बार अपनी टीम को संबोधित किया तो साथी खिलाड़ियों ने उनके लिए जोरदार तालियां बजाई। पिछले महीने हुई नीलामी के बाद पंजाब ने अग्रवाल को अपना कप्तान बनाया था।
टीम का कैंप तो कई दिनों पहले ही शुरु हो चुका था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे होने के कारण अग्रवाल बीते बुधवार को टीम के साथ जुड़े हैं। उन्होंने टीम से जुड़ते ही सभी खिलाड़ियों को साथ बुलाकर उन्हें संबोधित किया और इस पर बजने वाली तालियों पर काफी खुश दिखाई दिए। पंजाब की टीम 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के साथ अपना अभियान शुरु करेगी।
क्या पंजाब को चैंपियन बना पाएंगे मयंक?
आगामी सीजन मयंक अग्रवाल के लिए काफी अहम होने वाला हैं क्योंकि वह एक दशक के करियर में पहली बार किसी टीम की स्थाई कप्तानी करेंगे। पिछले चार सालों में अग्रवाल ने पंजाब के लिए निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है। अग्रवाल ने पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करते हुए हमेशा आक्रामक बल्लेबाजी की है। पिछले दो सीजनों में उन्होंने लगातार 400 से अधिक रन बनाए हैं।
2020 में अग्रवाल ने 150 से अधिक की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए थे तो वहीं पिछले सीजन यह 140 की रह गई थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा की टीम को लीड करने का भार उनकी बल्लेबाजी पर क्या असर डालता है। पंजाब ने नीलामी में अच्छा काम किया था और उन्होंने शाहरुख खान के अलावा जॉनी बेयरेस्टो और लियाम लिविंगस्टोन जैसे धुंआधार बल्लेबाजों को साइन किया है। इसके अलावा टीम में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को भी लाया गया है।
कगीसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और ईशान पोरेल तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। राहुल चाहर स्पिन विभाग की अगुवाई करते नजर आएंगे।