IPL 2022 के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 189-5 का स्कोर खड़ा किया और राजस्थान रॉयल्स ने इस स्कोर को तीन विकेट खोकर 19.4 ओवरों में हासिल कर लिया।
जॉनी बेयरस्टो ने पंजाब किंग्स को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दूसरी तरफ शिखर धवन (16 गेंदों में 12 रन) ने जरूर थोड़ा संघर्ष किया और इसी वजह से पावरप्ले के आखिरी ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। बेयरस्टो ने रनों की गति को कम नहीं होने दिया और अटैक को जारी रखा। उन्होंने पहले भानुका राजपक्षे (18 गेंदों में 27 रन, दो चौके और दो छक्के) के साथ 42 और कप्तान मयंक अग्रवाल (13 गेंदों में 15 रन, 2 चौके) के साथ 29 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। बेयरस्टो ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक भी पूर किया। 15वें ओवर में चहल ने अग्रवाल और बेयरस्टो को आउट करते हुए पंजाब किंग्स को डबल झटका दिया था।
उन्होंने आउट होने से पहले 40 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने तेजी से रन बनाते हुए टीम का स्कोर 160 के पार लेकर गए। कृष्णा ने 169 के स्कोर 19वें ओवर में लिविंगस्टोन (14 गेंदों में 22 रन, दो छक्के और एक चौका) को आउट किया। जितेश शर्मा ने आखिरी ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाते हुए स्कोर को 190 के करीब पहुंचाया।
अंतिम ओवरों में पंजाब किंग्स ने 16 रन बनाए। जितेश शर्मा 18 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 38* रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3, रविचंद्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया।
190 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर (16 गेंदों में 30 रन, 5 चौके और एक छक्का) और यशस्वी जायसवाल ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4 ओवरों में 46 रनों की साझेदारी की। यहां से जायसवाल ने एक छोर संभालते हुए पहले संजू सैमसन (12 गेंदों में 23 रन, 4 चौके) के साथ 39 रन और फिर देवदत्त पडिक्कल के साथ 56 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 145 के स्कोर पर जायसवाल 41 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स को आखिरी तीन ओवरों में 27 रनों की दरकार थी। इस ओवर में राजस्थान ने दो चौके और एक छक्का समेत 16 रन बनाए। 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ तीन रन दिए और देवदत्त पडिक्कल (32 गेंदों में 31 रन) को आउट किया। हेटमायर ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया और चौथी गेंद पर सिंगल लेते हुए अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई। वो 16 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 31* रन बनाए। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने 2, कगिसो रबाड़ा और ऋषि धवन को एक-एक विकेट मिला।