पंजाब किंग्स की धमाकेदार बल्लेबाजी, आरसीबी की बड़े स्कोर के बाद भी करारी हार

PBKS vs RCB , IPL 2022 (Photo - IPL)
PBKS vs RCB , IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने पहले खेलते हुए फाफ डू प्लेसी के 88 रनों की धुआंधार पारी की मदद से 20 ओवर में 205/2 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

पंजाब किंग्स अपने नए कप्तान मयंक अग्रवाल और आरसीबी अपने नए कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ इस सीजन में उतरी है। पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

आरसीबी को फाफ डू प्लेसी और अनुज रावत ने 50 रनों की अच्छी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में दोनों ने 41 रन जोड़े थे। हालाँकि सातवें ओवर में राहुल चाहर ने अनुज रावत (21) को चलता किया और टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद फाफ डू प्लेसी ने विराट कोहली के साथ तेज साझेदारी निभाई और टीम को 13वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया।

फाफ डू प्लेसी ने धीमी शुरुआत के बाद रफ़्तार पकड़ी और 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 16वें ओवर में उन्होंने कोहली के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया और दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी भी पूरी की। फाफ डू प्लेसी ने 57 गेंदों में 88 रनों की धुआंधार पारी खेली और 18वें ओवर में 168 के स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने उन्हें आउट किया।

यहाँ से दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में 32 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाया। विराट कोहली 29 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया।

PBKS vs RCB , IPL 2022 (Photo - IPL)
PBKS vs RCB , IPL 2022 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही और मयंक अग्रवाल (24 गेंद 32) ने पहले विकेट के लिए शिखर धवन के साथ 71 रन जोड़े। पावरप्ले के 6 ओवर में दोनों ने 63 रन जोड़े थे। आठवें ओवर में वानिन्दु हसरंगा ने मयंक को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई।

यहाँ से शिखर धवन ने भानुका राजपक्षे के साथ तेज साझेदारी निभाई और टीम को 11वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। हालाँकि 12वें ओवर में 118 के स्कोर पर हर्षल पटेल ने शिखर धवन (29 गेंद 43) को भी चलता किया और टीम को दूसरी सफलता दिलाई। राजपक्षे ने 22 गेंदों में 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन 14वें ओवर में 139 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। इसके बाद अगली ही गेंद पर सिराज ने राज अंगद बावा को भी खाता खोले बिना पवेलियन भेजा।

15वें ओवर में पंजाब किंग्स ने 150 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में 156 के स्कोर पर लियाम लिविंगस्टोन 19 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि यहाँ से ओडियन स्मिथ (8 गेंद 25*) ने शाहरुख़ खान (20 गेंद 24*) के साथ मिलकर 52 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को 6 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, लेकिन अपने चार ओवर में काफी ज्यादा महंगे रहे और उनके आखिरी ओवर में 25 रन बनने से मैच की दिशा बदल गई।

IPL 2022 Schedule

Quick Links

Edited by Prashant