IPL 2022, Qualifier 2 - RR vs RCB हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
RR vs RCB (Photo Credit - IPLT20)
RR vs RCB (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2022 (IPL) का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स दोनों का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से ये मुकाबला काफी जबरदस्त हो सकता है।

आरसीबी की अगर बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला वो शानदार तरीके से जीतकर आ रहे हैं। टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल की थी। हालांकि टीम अपनी गेंदबाजी में जरूर सुधार करना चाहेगी और गेंदबाज कम रन देना चाहेंगे। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार गई थी और वो उसे डिफेंड नहीं कर पाए थे। ऐसे में इनके भी गेंदबाजों के ऊपर काफी जिम्मेदारी होगी और तभी टीम कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।

इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

RR vs RCB हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

1.हेड टू हेड आंकड़ों में आरसीबी का का पलड़ा भारी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 13 और राजस्थान रॉयल्स ने 11 मैच जीते हैं। वहीं दो मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला था, जबकि एक रद्द हुआ था।

2.दोनों टीमों के बीच पिछले कुछ मुकाबलों में आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है। इस सीजन दोनों ही टीमें एक दूसरे को एक-एक बार हरा चुकी हैं।

3.राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 593 रन बनाये हैं।

4.आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा खिलाड़ियों में कप्तान संजू सैमसन के नाम सर्वाधिक 295 रन दर्ज हैं।

5.आरसीबी के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मौजूदा गेंदबाजों में हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 14 विकेट लिए हैं।

6.राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आरसीबी के खिलाफ पिछले मुकाबले में कुलदीप सेन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे।

Quick Links