केकेआर की रोमांचक मुकाबले में हार, युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक लेकर बदला मैच का परिणाम 

RR vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)
RR vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के 30वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 7 रनों से हराया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए राजस्ठान रॉयल्स ने 20 ओवर में 217/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर की टीम 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जोस बटलर ने 103 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली, वहीं युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक सहित 5 लेकर चौंकाने वाला रिकॉर्ड बनाया।

श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में अमन खान की जगह शिवम मावी की वापसी हुई। राजस्थान रॉयल्स की टीम में तीन बड़े बदलाव हुए और रसी वैन डर डुसेन, कुलदीप सेन एवं जेम्स नीशम की जगह करुण नायर, ट्रेंट बोल्ट और ओबेड मैकॉय प्लेइंग XI में शामिल हुए।

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी शानदार रही और पहले विकेट के लिए जोस बटलर ने देवदत्त पडीक्कल (18 गेंद 24) के साथ 97 रन जोड़े। पावरप्ले के 6 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 60/0 था। 10वें ओवर में रॉयल्स को पहला झटका लगा और सुनिल नारेन ने देवदत्त पडीक्कल को पवेलियन भेजा। 11वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने 100 का आंकड़ा पार किया।

जोस बटलर ने इसके बाद संजू सैमसन के साथ भी एक तेज़ साझेदारी निभाई और टीम को 15वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया। बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़ने के बाद 16वें ओवर में 164 के स्कोर पर संजू सैमसन (19 गेंद 38) आउट हुए। हालाँकि बटलर ने इस सीजन का अपना दूसरा शतक लगाया और सिर्फ 59 गेंदों में उन्होंने यह आंकड़ा पार किया।

जोस बटलर ने 61 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 103 रनों की शानदार पारी खेली और 17वें ओवर में 183 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद 18वें ओवर में 189 के स्कोर पर रियान पराग (5) आउट हुए और 19वें ओवर में 198 के स्कोर पर करुण नायर (3) भी आउट हो गए। आखिरी ओवर में रॉयल्स ने 200 का आंकड़ा पार किया। शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों में 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 217 तक पहुंचाया। रविचंद्रन अश्विन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की तरफ से सुनील नारेन ने सिर्फ 21 रन देकर दो विकेट लिए, वहीं पैट कमिंस, आंद्रे रसेल और शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिया।

RR vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)
RR vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)

बड़े लक्ष्य के जवाब में केकेआर को पहली ही गेंद पर झटका लगा और सुनील नारेन बिना कोई गेंद खेले रन आउट हो गए, लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर ने आरोन फिंच के साथ दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाया और नौवें ओवर में ही टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। फिंच ने 28 गेंदों में 58 रनों की धुआंधार पारी खेली और नौवें ओवर में ही 107 के स्कोर पर आउट हुए।

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 13वें ओवर में 148 के स्कोर पर नितीश राणा (18) और 14वें ओवर में 149 के स्कोर पर आंद्रे रसेल (0) के आउट होने से केकेआर को दोहरा झटका लगा। 14वें ओवर में केकेआर ने 150 का आंकड़ा पार किया और श्रेयस अय्यर ने अपनी तेज बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन 17वें ओवर में 178 के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर (6) भी आउट हो गए।

श्रेयस अय्यर ने 51 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 17वें ओवर में ही 180 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। अगली दो गेंद पर चहल ने शिवम मावी (0) और पैट कमिंस (0) को आउट करके हैट्रिक भी पूरा कर लिया और साथ ही पारी में उन्होंने अपने पांच विकेट भी पूरे किये। युजवेंद्र चहल आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 18वें गेंदबाज बने।

हालाँकि ट्रेंट बोल्ट के 18वें ओवर में उमेश यादव ने दो छक्का और एक चौका लगाकर टीम को 200 तक पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन 209 के स्कोर पर शेल्डन जैक्सन (8) के आउट होने से उन्हें नौवां झटका लगा। 210 के स्कोर पर उमेश यादव भी 9 गेंदों में 21 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर आउट हो गए और राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबला जीत लिया। चहल के पांच विकेट के अलावा ओबेड मैकॉय ने दो और प्रसिद्ध कृष्णा एवं अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

IPL 2022 Schedule

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now