IPL 2022 के 13वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ (RR vs RCB) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चार विकेट से हराया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में RCB ने आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दोनों टीम ने अपने पिछले मैच की एकादश में कोई बदलाव नहीं किया। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धीमी हुई और पावरप्ले के अंदर उन्हें एक झटका भी लगा। दूसरे ही ओवर में 6 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन बनाकर डेविड विली की गेंद पर आउट हो गए। 6 ओवर के बाद रॉयल्स का स्कोर 35/1 था।
जोस बटलर ने देवदत्त पडीक्कल (29 गेंद 37) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े, लेकिन 10वें ओवर में 76 के स्कोर पर हर्षल पटेल ने पडीक्कल को चलता किया। 12वें ओवर में 86 के स्कोर पर संजू सैमसन सिर्फ 8 रन बनाकर हसारंगा की गेंद पर आउट हो गए। 15वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने 100 का आंकड़ा पार किया।
जोस बटलर ने शिमरोन हेटमायर के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन जोड़े और टीम को 170 के करीब पहुंचाया। बटलर ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 47 गेंदों में 6 छक्के की मदद से उन्होंने नाबाद 70 रन बनाये। शिमरोन हेटमायर 31 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल, वानिन्दु हसारंगा एवं डेविड विली ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए फाफ डू प्लेसी और अनुज रावत ने 55 रन जोड़े, लेकिन पावरप्ले के बाद सातवें ओवर में युजवेंद्र चहल ने फाफ डू प्लेसी (20 गेंद 29) को चलता किया और टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद आठवें ओवर में 61 के स्कोर पर अनुज रावत (25 गेंद 26) भी आउट हो गए। नौवें ओवर में 62 के स्कोर पर विराट कोहली भी 5 रन बनाकर रन आउट हो गए और उसी ओवर में 62 के ही स्कोर पर डेविड विली खाता खोले बिना आउट हो गए। 7 रनों में चार विकेट गंवाने की वजह से 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 68/4 हो गया था।
13वें ओवर में 87 के स्कोर पर शरफेन रदरफोर्ड भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए और आरसीबी को पांचवां झटका लगा। 14वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने शाहबाज़ अहमद के साथ मिलकर आरसीबी को 100 के पार पहुंचाया और दोनों ने 67 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाते हुए टीम को 18वें ओवर में 150 के पार पहुंचा दिया। शाहबाज़ अहमद ने 26 गेंदों में 45 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में 154 के स्कोर पर वह आउट हो गए।
दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली और हर्षल पटेल (4 गेंद 9*) के साथ मिलकर टीम को आखिरी ओवर में 5 गेंद शेष रहते लगातार दूसरी जीत दिला दी। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो और नवदीप सैनी ने एक विकेट लिया। राजस्थान रॉयल्स की यह तीन मैचों में पहली हार है।