आईपीएल 2022 (IPL) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में है।
आरसीबी को अपने पिछले मैच में बड़े स्कोर के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उनको पहली जीत की तलाश रहेगी। वहीं केकेआर की टीम ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था, ऐसे में उनके हौसले निश्चित रूप से बुलंद होंगे। उमेश यादव ने पिछले मैच में नई गेंद के साथ कमाल दिखाया था। उनसे इस बार भी उम्मीदें रहेंगी।
आरसीबी की टीम में कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं केकेआर की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर भी लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
RCB vs KKR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में कोलकाता की टीम आगे रही है। केकेआर ने 16 और आरसीबी ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पिछले सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था और वो उस हार का बदला जरूर लेना चाहेंगे।
3. वर्तमान खिलाड़ियों में आरसीबी की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 774 रन बनाए हैं।
4. केकेआर की तरफ से आरसीबी के खिलाफ वर्तमान खिलाड़ियों में आंद्रे रसेल ने 11 पारियों में सबसे ज्यादा 339 रन बनाए हैं।
5. आरसीबी की तरफ से केकेआर के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं लेकिन अब वो आरसीबी टीम का हिस्सा नहीं हैं।