आरसीबी की पहली जीत के बाद ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

आरसीबी ने अंतिम ओवर में मैच खत्म किया
आरसीबी ने अंतिम ओवर में मैच खत्म किया

आरसीबी (RCB) को आईपीएल (IPL) के इस सीजन की पहली जीत का इंतजार था और वह घड़ी केकेआर के खिलाफ मुकाबले में आई। केकेआर (KKR) को आरसीबी ने 3 विकेट के अंतर से हरा दिया। कम स्कोर के बाद भी मुकाबला अंतिम ओवर तक गया। अंत में आरसीबी ने बाजी मारी।

हर्षल पटेल ने गेंदबाजी में हाथ दिखाने के बाद अंत में कुछ शानदार शॉट जड़े। उनके अलावा दिनेश कार्तिक के बल्ले से भी कुछ बेहतरीन शॉट देखने को मिले। ऊपरी क्रम के फ्लॉप होने पर आरसीबी के ऊपर दबाव देखा गया लेकिन बाद में निचले क्रम से कुछ रन आने पर मुकाबला आरसीबी के पक्ष में गया।

सीजन में पहली जीत दर्ज करने के बाद आरसीबी के फैन्स खुश नज़र आए। ट्विटर पर टीम के लिए कई बड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल की भी जमकर सराहना की गई।

RCB 🥺😭😂 Yaar heart ❤️ attack Krna koi #RCB s shikho 😭😭😂😂Chalo fir bhi jeet gyi 🥳🥳🥳🤞🤞🤞🔥🔥🔥🔥#RCBvKKR
Mar mar ke jitne wale ko rcb kehte hain #RCBvKKR
Dinesh Karthik is an excellent finisher #RCBvKKR

(दिनेश कार्तिक एक उत्कृष्ट फिनिशर हैं)

Being a RCB fan is definitely not good for my health! Nail biting finish!! #TATAIPL #RCBvKKR #RCB #Bangalore #IPL2022 #IPL

(आरसीबी फैन होना मेरे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है)

RcbianDuring the match। after winning the match#RCBvKKR https://t.co/ghetORd7U4

(मैच के दौरान और मैच के बाद आरसीबी फैन्स)

Finally got these important 2 points🤩💃DK you're our trump card this season 🔥Purple patel being amazing with both the ball & the batShahbaz batting 😍Wani love u paisa vasool😭😂❤️#RCB #RCBvKKR #ViratKohli𓃵

(अंततः दो अहम पॉइंट हासिल किये, डीके इस सीजन के ट्रम्प कार्ड हो, पर्पल पटेल गेंद और बल्ले दोनों से शानदार हैं)

RCB after chasing 128 runs against KKR #RCBvKKR https://t.co/qNnxyf8ee0

(128 रन का स्कोर हासिल करने के बाद आरसीबी)

Boss DK,Boss DK ,Boss DK ,Boss DK, Boss DK#RCBvKKR #DineshKartik #RCB #KKRvsRCB

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment