हर्षल पटेल और हसारंगा की खतरनाक गेंदबाजी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया

केकेआर (KKR) के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी (RCB) ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और उन्हें 128 रनों के मामूली स्कोर पर आउट कर दिया। केकेआर के बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और लगातार आउट होते रहे।

हर्षल पटेल ने अपने शुरुआती दो ओवर मेडन डाले और दो विकेट भी चटकाए। उनके अलावा हसारंगा ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। आकाश दीप ने भी 3 विकेट हासिल किये। आरसीबी की गेंदबाजी को लेकर फैन्स खासे खुश नज़र आए और ट्विटर पर जमकर तारीफ की। ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं के बारे में आपको भी जानना चाहिए।

(वनिंदु हसारंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी की हर्षल पटेल ने भी धाकड़ अच्छी गेंदबाजी, आंद्रे रसेल ने केकेआर के लिए 25 और उमेश यादव ने 18 रन बनाए)

(पहले सिराज और अब हर्षल पटेल, सिर्फ दो गेंदबाजों ने आईपीएल के इतिहास में दो ओवर मेडन डाले और दोनों आरसीबी के लिए)

(हर्षल पटेल मौजूदा समय में वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाजों टी20 में से एक हैं)

(वह हर्षल का पहला ओवर था)

(हर्षल पटेल का अनुकरणीय गेंदबाजी प्रदर्शन, चार ओवर में सिर्फ 11 रन दिए)

(फाफ की कप्तानी में हसारंगा)

(आज रात आरसीबी की शानदार गेंदबाजी...आकाशदीप, उसके बाद हसारंगा और हर्षल पटेल ने अच्छा कार्य किया)

Quick Links