मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैच में सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इसमें सूर्यकुमार यादव की धुआंधार बल्लेबाजी का हाथ सबसे ज्यादा रहा। मुंबई के 151 रनों के स्कोर का क्रेडिट सूर्यकुमार यादव को ही जाना चाहिए। मुश्किल स्थिति से निकालकर उन्होंने टीम को यहाँ तक पहुँचाया।
सूर्यकुमार ने 37 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए। 5 चौके और 6 छक्के सूर्यकुमार यादव ने जड़े। इस नाबाद पारी के कारण मुंबई का स्कोर 6 विकेट पर 151 रन बनाए। इस पारी और छक्कों की बरसात को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(सूर्यकुमार यादव चोट के कारण एक महीना क्रिकेट खेलने से चूक गए, वह पुनर्वास के लिए NCA में थे और MI के लिए पहले 2 मैच नहीं खेले, फिर वापसी की, क्वारंटीन समाप्त किया और 52 (36) बनाम KKR और 68* (37) बनाम RCB बनाए..क्या खिलाड़ी है)
(सूर्यकुमार यादव सुप्रीमेसी)
(हर्षल और सूर्यकुमार हमें अगले टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के लिए चाहिए)
(भारतीय क्रिकेट के माइक हसी, इसमें कोई शक नहीं)
(सूर्यकुमार और सिराज को फॉर्म में वापसी करते देखना अच्छा है)