आईपीएल 2022 (IPL) मे आज शाम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है।
आईपीएल के 15वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक 12 मैचों में 7 जीत दर्ज की है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। वहीं पंजाब किंग्स ने 11 में से पांच मैच जीते हैं और अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं। अगर पंजाब की टीम ये मैच हारती है तो फिर उनके लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे।
इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
RCB vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड टू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए कुल मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने 16 और आरसीबी ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.पिछले सीजन हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पंजाब किंग्स और आरसीबी ने एक-एक मुकाबले में जीत हासिल की थी। वहीं इस आईपीएल सीजन एक बार पंजाब की टीम आरसीबी को हरा चुकी है।
3.पंजाब किंग्स की तरफ से आरसीबी के खिलाफ कप्तान मयंक अग्रवाल ने 11 मैचों में 291 रन बनाए हैं।
4. आरसीबी की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 782 रन बनाए हैं। वो इस टीम के खिलाफ एक शतक भी लगा चुके हैं।
5.पंजाब किंग्स के वर्तमान गेंदबाजों में आरसीबी के खिलाफ कगिसो रबाडा ने 6 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं। उनका इकॉनमी रेट 7.54 का रहा है।
6.आरसीबी के वर्तमान गेंदबाजों में पंजाब किंग्स के खिलाफ हर्षल पटेल ने 8 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं