आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का 39वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जायेगा। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स जीत के ट्रैक पर है। दोनों ही टीमों के पास जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में आज शाम 7:30 बजे एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
आईपीएल के 15वें सीजन में आरसीबी की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर है, वहीं राजस्थान रॉयल्स 7 मैचों में 5 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके बल्ले से इस सीजन में अब तक 3 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वहीं आरसीबी की बल्लेबाजी पिछले मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वो किस तरह से इस मैच में वापसी करते हैं।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1. हेड टू हेड आंकड़ों में आरसीबी का का पलड़ा भारी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 13 और राजस्थान रॉयल्स ने 10 मैच जीते हैं। वहीं 3 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला है।
2. दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबले आरसीबी ने जीते हैं। इस सीजन एक बार आरसीबी की टीम राजस्थान रॉयल्स को हरा चुकी है।
3. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 584 रन बनाये हैं।
4. आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा खिलाड़ियों में कप्तान संजू सैमसन के नाम सर्वाधिक 268 रन दर्ज हैं।
5. आरसीबी के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मौजूदा गेंदबाजों में हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 13 विकेट लिए हैं।