Create

रियान पराग की तूफानी बैटिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार बड़ा स्कोर नहीं बना पाई
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार बड़ा स्कोर नहीं बना पाई

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की बैटिंग आज आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैच में फ्लॉप नज़र आई। हर मैच में बड़ा स्कोर बनाने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार ऐसा नहीं कर पाई। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेट पर 144 रन बनाए।

मुश्किल स्थिति से राजस्थान की टीम को रियान पराग ने बाहर निकालने का काम किया। उन्होंने नाबाद 56 रनों की पारी खेली। इसके लिए पराग ने महज 31 गेंदों का सामना किया। अन्य सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। अब तक सीजन में तीन शतक जमा चुके जोस बटलर भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। रियान पराग को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

Great to see from Riyan Parag. He has full confidence in his abilities. Well played. #RCBvsRR

(रियान पराग को देखना शानदार है, वह पूरी तरह से अपनी क्षमताओं को लेकर आत्मविश्वास में दिख रहे हैं)

Well played Riyan Parag 💪👏💥 #RRVSRCB

(बढ़िया खेले रियान पराग)

Riyan Parag Today : https://t.co/EAcIJ4KqWn
Rajasthan reached respectable total due to Riyan Parag's gritty innings 👍

(रियान पराग की बेहतरीन फिफ्टी के कारण राजस्थान रॉयल्स सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची)

Riyan Parag and RR management#IPL2022 https://t.co/VhN7HAZtDO

(रियान पराग और राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट)

Well played Riyan Parag👏💗Such an underrated as well as overhated player

(बढ़िया खेले रियान पराग...)

What an innings from Riyan Parag.

(रियान पराग की क्या पारी है)

Brilliant batting display by Riyan Parag under pressure#RRVSRCB #RiyanParag

(अंडर प्रेशर रियान पराग का बेहतरीन डिस्प्ले)

Riyan Parag will be even more happy with this knock as it came infront of his👑

(रियान पराग इस पारी से खुश होंगे)

Rajasthan Royals fans after Riyan Parag scores a 50 #RCBvsRR https://t.co/5MYegfchUa

(रियान पराग की फिफ्टी देखकर राजस्थान रॉयल्स के फैन्स)

Well played riyan parag👏👏 https://t.co/s26ny5sIEY
KING RIYAN PARAG #HallaBol KARARA JAWAB TO ALL HIS HATERS @ParagRiyan
What a knock - Riyan Parag 🔥📸: BCCI/IPL#RiyanParag #IPL2022 #RCBvsRR #Cricket https://t.co/tOf1IzX47B
Riyan parag has delivered when team needed it most. And @rajasthanroyals is paid of on the faith shown on him. #Riyanparag

(जब टीम को सबसे ज्यादा ज़रूरत थी, तब रियान पराग ने डिलीवर किया)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment