आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
आईपीएल के 15वें सीजन में आरसीबी की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 मैचों में 4 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है।
आरसीबी की टीम चाहेगी कि वो इस मुकाबले में जीत हासिल करके अंक तालिका में टॉप 2 में पहुंचें। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी अपने लगातार जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। हैदराबाद ने अपने पिछले चारों ही मुकाबले जीते हैं और ऐसे में आरसीबी के लिए चुनौती आसान नहीं कही जा सकती है।
इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच बीच हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड आंकड़े
1.सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अभी तक हुए मैचों में सनराइजर्स ने 11 और आरसीबी ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं एक मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ था।
2.वर्तमान खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उनके कप्तान केन विलियमसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 मैचों में 351 रन बनाए हैं। उनके ऊपर एक बार फिर काफी दारोमदार होगा।
3.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ 18 मैचों में 35.56 की औसत के साथ 569 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ नाबाद 93 के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार अर्धशतक लगाए हैं।
4.सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए हैं।
5.आरसीबी के हर्षल पटेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।