आईपीएल (IPL) में शनिवार को दूसरा मुकाबला आरसीबी (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। आरसीबी की टीम इस सीजन शानदार खेल का प्रदर्शन करने में सफल रही है। अब तक खेले गए 7 मैचों में आरसीबी ने 5 में जीत दर्ज की। तालिका में आरसीबी की टीम तीसरे स्थान पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 6 मुकाबले खेलकर 4 बार जीत दर्ज की है। तालिका में हैदराबाद की टीम पांचवें स्थान पर है। आरसीबी की बल्लेबाजी में विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है लेकिन गेंदबाजी अच्छी रही है। हालांकि फाफ डू प्लेसी लगातार अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए हैं। जोश हेजलवुड ने प्रभाव छोड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उमरान मलिक ने तेज गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया है। केन विलियमसन अच्छी फॉर्म में है। ओपनिंग क्रम में अभिषेक शर्मा ने कुछ मौकों पर तेज शुरुआत की है। उनके अलावा टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार के कन्धों पर भी गेंदबाजी की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। आरसीबी का पलड़ा इस मैच में भारी कहा जा सकता है। हालांकि जिस टीम का प्रदर्शन अच्छा होगा, उसे जीत दर्ज करने का मौका मिलेगा।
संभावित एकादश
Royal Challengers Bangalore
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज
Sunrisers Hyderabad
केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन, राहुल त्रिपाठी, शशांक सिंह, एडेन मार्करम, जगदीश सुचित, मार्को जानसेन, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
पिच और मौसम की जानकारी
टॉस जीतकर ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है। ओस का प्रभाव भी रहेगा और पिच भी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती जाएगी। पहले खेलने वाली टीम को 180 से 190 रनों के स्कोर की तरफ नज़रें रखनी होगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव होगा। इसे शाम 7 बजकर 30 मिनट पर देखा जा सकेगा।