दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मैच में दिल्ली की टीम जीत के करीब जाकर मुकाबला हार गई। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 222 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए दिल्ली 207 रनों के स्कोर तक ही पहुँच पाई। इस तरह राजस्थान ने जीत दर्ज की।
नो बॉल नहीं देने पर ऋषभ पन्त ने अंतिम ओवर में अपने बल्लेबाजों को वापस डग आउट में बुला लिया। हालांकि थोड़ी दूर बल्लेबाज चले भी गए थे लेकिन बाद में मामला शांत किया गया। पन्त के इस बर्ताव को लेकर ट्विटर पर बड़ी प्रतिक्रियाएं आई। उनको सपोर्ट भी मिला और ट्रोल भी किया गया।
(कुछ भी हुआ हो लेकिन मैं टीम पन्त के साथ हूँ)
(शुक्र है कि यह गली क्रिकेट नहीं है वरना ऋषभ पन्त मैदान में जाकर पॉवेल से बल्ला लेते और भाग जाते)
(पंत का यह अस्वीकार्य और भयानक व्यवहार है, इन खिलाड़ियों को अनुशासित होने के लिए निलंबित करने की आवश्यकता है)
(ऋषभ पंत टी20 में टेस्ट मैच की पारी घोषित करते हुए)
(पन्त अपने अंदर के धोनी को चुनौती दे रहे हैं)
(इस स्तर पर आप ऐसा नहीं कर सकते ऋषभ पन्त, काफी खराब और भरोसा नहीं हो रहा कि ऐसा हुआ है..उनको कुछ मैचों के लिए बैन करना चाहिए)
(आज पन्त को पूरा सपोर्ट)