रोहित शर्मा ने ऋषभ पन्त की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने पन्त की कप्तानी पर अहम बयान दिया है
रोहित शर्मा ने पन्त की कप्तानी पर अहम बयान दिया है

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शनिवार ने 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में जीत दर्ज की। विपक्षी टीम के कप्तान ऋषभ पन्त की आलोचना देखने को मिली लेकिन रोहित शर्मा अब उनके बचाव में आए हैं।

रोहित शर्मा ने पन्त के बारे में कहा कि वह एक बेहतरीन कप्तान हैं, इसमें कोई शक नहीं है। पिछले सीज़न में हमने देखा है कि उन्होंने अपनी टीम का नेतृत्व कैसे किया है। कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से नहीं चलतीं। यह साधारण सी बात है। मैं पहले भी इस तरह की स्थिति से गुजर चुका हूं और मैं उसे बस यही कह रहा था। इस तरह की चीजें जमीन पर होती हैं, कभी-कभी यह आपके हिसाब से नहीं होती है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि मुकाबले के बाद मैंने पन्त से बातचीत की है। अगले सीजन में वह एक मजबूत कैरेक्टर और कप्तान बनकर आएँगे। गौरतलब है कि इस सीजन दिल्ली की टीम में कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था और कई नामों को नीलामी में खरीदा गया था। डेविड वॉर्नर को टीम में शामिल करना दिल्ली का सही फैसला साबित हुआ। दिल्ली की टीम के लिए उन्होंने कुछ मौकों पर रन बनाए थे।

हालांकि प्लेऑफ़ की दौड़ में दिल्ली की टीम को देखने की इच्छा हर फैन की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ गलतियाँ निश्चित रूप से दिल्ली की तरफ से देखने को मिली। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंतिम लीग मैच में स्कोर कम रहने से दिल्ली को पराजय का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली की टीम महज 159 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई थी। जवाब में खेलते हुए मुंबई ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now