दिल्‍ली कैपिटल्‍स को मात देने के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने कहा कि दूसरे हाफ में उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया
रोहित शर्मा ने कहा कि दूसरे हाफ में उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शनिवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपने अभियान का व‍िजयी अंत किया। हालांकि, मुंबई ने दिल्‍ली का भी काम तमाम किया और उसे प्‍लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया।

वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 159/7 का स्‍कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स पर जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा, 'मैंने टॉस के समय ही कहा था कि हम यहां जीतने आए हैं। मुझे पता है कि कुछ टीमें हम पर नजरें टिकाई हुई हैं, लेकिन हमारे लिए यह जानना जरूरी था कि इस मैच से क्‍या लेना चाहते हैं। हमारी कोशिश विजयी अंत करने की थी ताकि आखिरी मैच से कुछ सकारात्‍मक चीजें लेकर यह पता करने की कोशिश करें कि इस सीजन में क्‍या अच्‍छा नहीं किया। इन गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे।'

रोहित शर्मा ने बताया कि मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 का दूसरा हाफ बेहतर रहा। उन्‍होंने कहा, 'एक बार जब हम लगातार आठ मैच हार चुके थे तो वापसी करना मुश्किल था। इसके बाद हमारे पास एक ही चीज बची थी कि अपनी गलतियों को सुधारें। मेरे ख्‍याल से हमने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे हाफ से कई सकारात्‍मक पक्ष मिले। हम इस पर गर्व कर सकते हैं। हम बस अभियान का सुखद अंत करना चाहते थे।'

रोहित शर्मा ने कहा, 'जब दिल्‍ली ने 160 रन बनाए तो मैं थोड़ा घबराया हुआ था क्‍योंकि यह 160 का पिच नहीं था। हमने पहली पारी में देखा कि गेंदबाजों के लिए काफी मदद थी। यह धीमी विकेट थी और अंत में गेंद फिसल रही थी। तब गेंद बल्‍ले पर नहीं आ रही थी। जब आप किसी टीम को 150-160 रन पर रोक दें तो फिर एक अच्‍छी साझेदारी से आप मैच में बने रहते हैं। यही इशान और ब्रेविस ने किया। दोनों ने अहम साझेदारी की और हमें अच्‍छी स्थिति में पहुंचाया।'

सीजन के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'कई चीजें हैं। आपको टीम का प्रदर्शन आगे लेकर जाता है और इसकी कमी हमें खली। हम एक ग्रुप के रूप में प्रदर्शन नहीं कर सके। कुछ दिनों में गेंदबाजी ईकाई ने प्रभावित किया तो बल्‍लेबाज रन नहीं बना सके। कभी बल्‍लेबाज चले तो गेंदबाज नहीं चले। यह पूरे सीजन में हुआ। जब आपको मैच जीतना हो, तो तीनों विभागों (बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग) में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हमें पहले हाफ में इसकी कमी खली, लेकिन दूसरे हाफ में दमदार प्रदर्शन किया।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now