IPL 2022 के 60वें मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs PBKS) को 54 रन से हराया और छठी जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गए। पंजाब किंग्स ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 209/9 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो ने धुआंधार अर्धशतक लगाया। जवाब में RCB 20 ओवर में सिर्फ 155/9 का स्कोर ही बना सकी।
फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पंजाब किंग्स की टीम में एक बदलाव किया गया और संदीप शर्मा की जगह हरप्रीत बरार को प्लेइंग XI में शामिल किया गया। पंजाब किंग्स की शुरुआत जबरदस्त हुई और पहले विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो ने शिखर धवन (15 गेंद 21) के साथ सिर्फ 5 ओवर में 60 रन जोड़े। पांचवें ओवर में धवन आउट हुए लेकिन पावरप्ले में पंजाब किंग्स का स्कोर 6 ओवर में 83/1 था। सातवें ओवर में 85 के स्कोर पर भानुका राजपक्षे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौकों की मदद से 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को नौवें ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया, लेकिन 10वें ओवर में 101 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने मयंक अग्रवाल (16 गेंद 19) के साथ मिलकर टीम को 15वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 152 के स्कोर पर मयंक आउट हो गए।
17वें ओवर में 164 के स्कोर पर जितेश शर्मा भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। 18वें ओवर में 173 के स्कोर पर हरप्रीत बरार भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लियाम लिविंगस्टोन ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 42 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेलकर उन्होंने टीम को 200 के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने लिविंगस्टोन और ऋषि धवन (7) को आउट किया। आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं वानिन्दु हसरंगा ने दो और शाहबाज़ अहमद एवं ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की शुरुआत तेज़ हुई लेकिन चौथे ओवर में 33 के स्कोर पर विराट कोहली (14 गेंद 20) आउट हो गए। इसके बाद पांचवें ओवर में फाफ डू प्लेसी (10) और महिपाल लोमरोर (6) भी आउट हो गए और स्कोर 40/3 हो गया। यहाँ से ग्लेन मैक्सवेल (22 गेंद 35) ने रजत पाटीदार (21 गेंद 26) के साथ मिलकर टीम को 11वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 104 के स्कोर पर दोनों के आउट होने से टीम के जीत की उम्मीदें समाप्त हो गई।
15वें ओवर में 120 के स्कोर पर दिनेश कार्तिक (11), 16वें ओवर में 124 के स्कोर पर शाहबाज़ अहमद (9) और 17वें ओवर में 137 के स्कोर पर वानिन्दु हसरंगा (1) भी आउट हुए। 19वें ओवर में 142 के स्कोर पर हर्षल पटेल (11) भी आउट हो गए। आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज (9*) और जोश हेज़लवुड (7*) ने टीम को 150 के पार पहुंचाया।
पंजाब किंग्स की तरफ से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं राहुल चाहर और ऋषि धवन ने दो-दो एवं अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार ने एक-एक विकेट लिया।