IPL 2022 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद ने एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया और अंक तालिका में लगातार पांचवीं जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए। टॉस हारकर पहले खेलते हुए RCB की टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में SRH ने 8 ओवर में ही एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। SRH की तरफ से मार्को यानसेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए, जो एक ही ओवर में आये थे।
केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब हुई और इससे वो अंत तक उबर नहीं सके। दूसरे ओवर में मार्को यानसेन ने फाफ डू प्लेसी (5), विराट कोहली (0) और अनुज रावत (0) को आउट किया और स्कोर 8/3 हो गया था। पांचवें ओवर में 20 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल भी सिर्फ 12 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर आउट हो गए।
नौवें ओवर में 47 के स्कोर पर जगदीश सुचित ने सुयश प्रभुदेसाई (15) और दिनेश कार्तिक (0) को आउट करके आरसीबी को जबरदस्त झटका दिया। 11वें ओवर में स्कोर 50 के पार पहुंचा, लेकिन 13वें ओवर में 55 के स्कोर पर नटराजन ने हर्षल पटेल (4) को भी चलता किया। 16वें ओवर में 65 के स्कोर पर नटराजन ने वानिन्दु हसरंगा (8) को भी पवेलियन भेजा। 17वें ओवर में 68 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद सिराज (2) को आउट किया और आरसीबी की टीम ऑल आउट हो गई। जोश हेज़लवुड 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मार्को यानसेन के अलावा नटराजन ने तीन, जगदीश सुचित ने दो और भुवनेश्वर कुमार एवं उमरान मलिक ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 47 रनों की तेज पारी खेली और टीम की एकतरफा जीत में अहम योगदान दिया। आठवें ओवर में 64 के स्कोर पर वह आउट हुए, लेकिन केन विलियमसन (17 गेंद 16*) ने राहुल त्रिपाठी (7*) के साथ मिलकर 12 ओवर शेष रहते हुए टीम को जीत दिला दी।