आईपीएल (IPL) में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और केकेआर (KKR) के बीच 30वां मुकाबला खेला जाएगा। लगातार दो हार के बाद केकेआर की टीम इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। केकेआर के लिए ऊपरी क्रम की बैटिंग चिंता का विषय रही है। वेंकटेश अय्यर इस बार कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। राजस्थान की शुरुआत में भी दिक्कतें आई है लेकिन जोस बटलर ने अकेले धाकड़ बैटिंग की है। संजू सैमसन के बल्ले से उस तरह रन नहीं आए हैं। शिमरोन हेटमायर ने फिनिशर की भूमिका को अच्छी तरह निभाया है।
गेंदबाजी में राजस्थान रॉयल्स ने डेथ ओवरों में रन खर्च किये हैं। उनको इस समस्या को सुधारना चाहिए। हालांकि चहल ने प्रभावशाली गेंदबाजी की है। केकेआर के पास पैट कमिंस और सुनील नारेन के अलाव आंद्रे रसेल भी गेंदबाजी विभाग में है। राजस्थान रॉयल्स की मजबूत बैटिंग लाइन और गेंदबाजी को देखते हुए इस मैच में फेवरेट माना जा सकता है। हालांकि केकेआर की टीम को भी कम नहीं माना जा सकता है।
संभावित एकादश
Rajasthan Royals
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, रसी वैन डर डुसेन, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन
Kolkata Knight Riders
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शेल्डन जैक्सन, आरोन फिंच, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, उमेश यादव, पैट कमिंस
पिच और मौसम की जानकारी
ब्रेबोर्न स्टेडियम में रन-चेज़ काफी आसान रहा है। बहुत सारे रन आए हैं। विकेट ऐसे हैं जहाँ रन-स्कोरिंग को ख़ासा समर्थन मिला है। हालांकि टीमों के दिमाग में शाम के समय आने वाली ओस भी रहती है। यही कारण है कि टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया जाता रहा है। 180 रन का स्कोर कम से कम पहले खेलने वाली टीम को बनाना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी। इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप्लीकेशन पर होगा।