राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच एक बेहतरीन और रोमांचक मैच देखा गया। अंतिम ओवर तक मैच किसी भी पाले में जा सकता था। अंत में राजस्थान ने 7 रन से जीत दर्ज की। इस तरह बड़े स्कोर को बचाने में राजस्थान रॉयल्स की टीम सफल रही।
केकेआर के लिए श्रेयस अय्यर ने 85 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद अंतिम ओवरों में मामला खराब हो गया, इस समय उमेश यादव ने ट्रेंट बोल्ट को 2 छक्के और एक चौका जड़कर जीत की उम्मीद जगाई। वह 9 गेंद पर 21 रन बनाकर अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक ली और पांच विकेट मैच में झटके। इसको लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।
(उमेश यादव सुपरहीरो बनने के काफी करीब थे)
(बहुत बढ़िया उमेश यादव, शानदार प्रयास)
(क्या मैच था, उमेश यादव ने लगभग जीत लिया था)
(वेंकटेश अय्यर और शेल्डन जैक्सन को बाहर कर उमेश यादव जैसे मैच विनर को लेना चाहिए)
(अब भी भरोसा नहीं हो रहा कि टी20 वर्ल्ड कप में चहल से पहले मिस्ट्री स्पिनर को लिया गया)
(चहल के लिए मेरा दिल और भावनाएं)
(इससे बेहतर हैट्रिक का जश्न नहीं हो सकता)