मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के 15वें सीजन का आज 13वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जायेगा। संजू सैमसन की राजस्थान जीत के ट्रैक पर है और इस टूर्नामेंट में अभी तक अपराजित है, जबकि फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी को पहले मैच में हार मिली थी और अपने दूसरे मैच में करीबी जीत। दोनों ही टीमों के पास जबरदस्त खिलाड़ी मौजूदा हैं, ऐसे में आज शाम 7:30 बजे एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम सभी विभागों में अच्छा कर रही है और आरसीबी के खिलाफ भी टीम की कोशिश अपनी लय को बरकरार रखने की होगी। टीम ने अपने पहले मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद को 61 रन से हराया था। वहीं दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को 23 रन से मात दी थी। टॉप ऑर्डर में जोस बटलर और संजू सैमसन विपक्षी तेज गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। वहीं गेंदबाजी विभाग का प्रदर्शन भी बहुत उम्दा रहा है और इसी वजह से टीम ने दोनों मुकाबले डिफेंड करते हुए जीते हैं
आरसीबी ने पिछले मैच में जीत दर्ज की लेकिन उनकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन प्रभावित करने वाला नहीं रहा। टॉप आर्डर में कप्तान फाफ डू प्लेसी ही अभी तक बड़ी पारी खेल पाए हैं। फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक का शानदार फॉर्म राजस्थान रॉयल्स के लिए चिंता पैदा कर सकता है। ग्लेन मैक्सवेल की गैरमौजूदगी जरूर टीम को खलेगी, जो स्पिनरों के खिलाफ अच्छे माने जाते हैं। टीम की गेंदबाजी यूनिट ने अच्छा किया और मोहम्मद सिराज शुरूआती झटके देकर बाकी के गेंदबाजों की राह आसान कर सकते हैं।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1. हेड टू हेड आंकड़ों में आरसीबी का का पलड़ा भारी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 और राजस्थान रॉयल्स ने 10 मैच जीते हैं। वहीँ 3 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला है।
2. दोनों टीमों के बीच पिछले 4 मुकाबले आरसीबी ने जीते हैं।
3. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 579 रन बनाये हैं।
4. आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा खिलाड़ियों में कप्तान संजू सैमसन के नाम सर्वाधिक 260 रन दर्ज हैं।
5. आरसीबी के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मौजूदा गेंदबाजों में हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 12 विकेट लिए हैं।
6. राजस्थान रॉयल्स के लिए आरसीबी के खिलाफ सर्वाधिक 14 विकेट लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल के नाम दर्ज हैं। हालांकि वह अब टीम का हिस्सा नहीं हैं।