राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम अपने तीसरे मुकाबले में मंगलवार को आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। यह सीजन का 13वां मैच होगा। राजस्थान रॉयल्स (RR) के हौसले बुलंद हैं। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) जैसी बड़ी टीम को राजस्थान ने हराया था। रॉयल्स की बल्लेबाजी इस सीजन में अब तक शानदार रही है। गेंदबाजी में भी टीम ने अपना दमखम दिखाया है।
दूसरी तरफ आरसीबी ने भी अपने पिछले मैच में केकेआर को हराते हुए सीजन की पहली जीत दर्ज की थी। उन्होंने केकेआर को 3 विकेट के अंतर से हराया था। कुछ बल्लेबाजों ने प्रभावित करने वाली बैटिंग की थी। हालांकि पहले मैच में बड़े स्कोर के बाद भी आरसीबी को पंजाब की टीम से पराजय का सामना करना पड़ा था।
कागज़ पर देखा जाए तो आरसीबी की टीम राजस्थान रॉयल्स की तुलना में ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। हालांकि रॉयल्स के इस सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कमतर नहीं आँका जा सकता है। देखना होगा कि इस मैच में दोनों टीमों के पास किस तरह की रणनीति रहेगी। एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है।
संभावित एकादश
Rajasthan Royals
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी
Royal Challengers Bangalore
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, विराट कोहली, शरफेन रदरफोर्ड, वानिन्दु हसारंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज
पिच और मौसम की जानकारी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय सही नहीं होगा इसलिए टॉस जीतकर फील्डिंग करना उचित रहेगा। बाद में ओस का प्रभाव भी देखने को मिलेगा इसलिए बल्लेबाजी आसान हो जाएगी। यहाँ छोटी सीमा रेखा होने के कारण कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं होगा लेकिन 180 से ऊपर का स्कोर चुनौतीपूर्ण कहा जा सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी। इस स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।