दिनेश कार्तिक की तूफानी बैटिंग से आरसीबी की जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

दिनेश कार्तिक ने तेज बल्लेबाजी कर टीम को जिताया
दिनेश कार्तिक ने तेज बल्लेबाजी कर टीम को जिताया

आरसीबी (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज की। इस सीजन आरसीबी की यह दूसरी जीत है। वहीँ राजस्थान रॉयल्स को तीसरे मैच में यह पहली पराजय मिली है। आरसीबी ने लक्ष्य का पीछा काफी बेहतरीन तरीके से करते हुए जीत हासिल की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 169 रन बनाए। आरसीबी ने शुरुआत अच्छी की लेकिन बाद में कुछ विकेट गिरने से स्थिति खराब हुई। शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने फिनिश करने का जिम्मा लेते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों ने तेजी से रन बनाए। शाहबाज 45 रन बनाकर आउट हो गए। कार्तिक अंत तक टिके रहे। उन्होंने 23 गेंदों का सामना कर नाबाद 44 रन बनाए और आरसीबी को जीत दिलाई। कार्तिक की पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

(कार्तिक और धोनी समान स्थिति में विरोधाभासी अप्रोच दिखाते हैं..कार्तिक अपने काउंटर अटैक में शानदार थे)

(दिनेश कार्तिक की सुप्रीमेसी पर भरोसा)

(राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद)

(दिनेश कार्तिक चैम्पियन मानसिकता के हैं)

(अंडररेटेड फिनिशर, उनकी तारीफ करनी पड़ेगी)

(दिनेश कार्तिक इस आईपीएल के सबसे बड़े स्टार हैं)

और पढ़ें: आईपीएल 2022 में RCB ke match का शेड्यूल

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment