Create

मोहम्मद सिराज की महंगी गेंदबाजी के बाद ट्विटर पर उड़ाया गया मजाक

आरसीबी की टीम ने अंतिम ओवरों में काफी रन दिए
आरसीबी की टीम ने अंतिम ओवरों में काफी रन दिए

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कुछ बल्लेबाजों ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उनमें जोस बटलर ने नाबाद 70 और शिमरोन हेटमायर ने नाबाद 42 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 3 विकेट पर 169 रन तक पहुंचा दिया।

आरसीबी के लिए सबसे महंगे गेंदबाजों में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज का नाम टॉप पर है। आकाश दीप ने 44 और सिराज ने अपने 4 ओवरों की गेंदबाजी में कुल 43 रन खर्च किये। इस गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर फैन्स की जबदरस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। सिराज को लेकर ही सबसे ज्यादा बातें देखने को मिली।

This year #RCB is bowling so good. Perfect plan and execution… Only Siraj is a true RCB player !

(इस साल आरसीबी की गेंदबाजी काफी अच्छी है...परफेक्ट प्लान और निष्पादन..सिर्फ सिराज ही आरसीबी के सच्चे खिलाड़ी है)

Siraj is being exposed on Indian soil yet again… not so effective in Indian IPL

(सिराज भारतीय मिट्टी पर फिर से एक्सपोज हो गए...भारतीय सरजमीं पर प्रभावी नहीं हैं)

Siraj filling Umesh yadav role in RCB 🤦🏻#RCBvsRR

(सिराज आरसीबी में उमेश यादव की जगह भर रहे हैं)

Only Virat knows how to use Siraj.#RCBvsRR

(सिर्फ विराट जानते हैं कि सिराज को कैसे इस्तेमाल करना है)

Dinda Academy is really proud of Siraj!Bowling upto their standards🙌🙌#RCBvsRR #IPL

(सिराज के ऊपर डिंडा एकेडमी को गर्व हो रहा होगा...उनके स्टैंडर्ड के अनुसार गेंदबाजी कर रहे हैं)

Siraj ko kya hogya😃
Yar ye siraj ko bahar fek deta koi RCB se 😡
What is wrong with Siraj?

(सिराज के साथ क्या गड़बड़ है)

What happened to siraj man???

(सिराज को क्या हुआ है)

RCB to Siraj ko 7 Crore me lekar lutt gyi.! 🙄 #RRvRCB #RRvsRCB #IPL2022 #CricketTwitter

(सिराज को सात करोड़ में लेकर आरसीबी तो लुट गई)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment