राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम आईपीएल (IPL) के नए सीजन की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में रॉयल्स के पास धाकड़ खिलाड़ी हैं और टीम से हाई स्कोरिंग मैचों की उम्मीद सैमसन को है। सीजन में रॉयल्स के डेब्यू मैच से पहले संजू सैमसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।सैमसन ने कहा कि हमारा मख्य फोकस जितना जल्दी हो एक साथ आने का है। इस बार हमारे पास एक अलग टीम है, टीम में कुछ नए सदस्य हैं इसलिए एक साथ आना और अपने साथियों को समझना महत्वपूर्ण है। हमने निश्चित रूप से पिछले 2 से 3 सीज़न से बहुत कुछ सीखा है। हमने कुछ विकल्पों पर चर्चा की और काम किया और हमें नीलामी में वास्तव में बहुत अच्छी टीम मिली।रॉयल्स के कप्तान ने आगे कहा कि हमारी टीम में काफी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ताकत है। यह बहुत लंबा टूर्नामेंट है। हमें सभी खिलाड़ियों की मानसिकता, फिटनेस और फॉर्म को समझने की जरूरत है। लेकिन हमारे पास खिलाने के लिए पर्याप्त विकल्प हैं।Rajasthan Royals@rajasthanroyalsPicture(s) perfect. 📸#RoyalsFamily | #दिलसेरॉयल | #TATAIPL2022 | #SRHvRR6:12 AM · Mar 28, 202262437Picture(s) perfect. 📸#RoyalsFamily | #दिलसेरॉयल | #TATAIPL2022 | #SRHvRR https://t.co/8p3F1jver7पुणे में होने वाले अपने मैच को लेकर सैमसन का कहना है कि पुणे एक अलग तरह का मैदान है, यह एक खुला मैदान है इसलिए वहां हवा चलती है। टूर्नामेंट की शुरुआत में विकेट ताजा होंगे और मुझे विश्वास है कि इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। यह एक उच्च स्कोर वाला गेम हो सकता है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि पावरप्ले कैसा होता है, इसलिए हम देखेंगे।राजस्थान रॉयल्स की टीमसंजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, करुण नायर, रैसी वैन डर डुसेन, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, डैरिल मिचेल, अनुनय सिंह, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, रवि अश्विन, जेम्स नीशम, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर नाइल, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, तेजस बरोका, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।