यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) पर 6 विकेट की जीत दिलाई। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ओपनिंग पर आकर केवल 41 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 68 रन बनाए। मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की।
संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा, 'हम सभी जानते थे कि यशस्वी जायसवाल की अच्छी पारी बची है। उसने नेट्स पर कड़ी मेहनत की। उसके लिए हम बहुत खुश हैं।'
बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करके 189/5 का स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
सैमसन ने कहा कि विकेट बहुत अच्छा था और इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करके उनकी टीम काफी खुश है। उन्होंने कहा, 'प्रत्येक बल्लेबाज ने जज्बा दिखाया। मैं काफी सीख रहा हूं। चीजें काफी स्पष्ट होती जा रही हैं। एक ही टीम हर मैच में होने से स्थिति का पता करने में मदद मिलती है और मैदान के लंबे व छोटे हिस्से का किस तरह उपयोग करना है, यह भी पता चल रहा है।'
सैमसन ने आगे कहा, 'आपको स्थिति के हिसाब से गेंदबाजी में बदलाव करना पड़ता है। ऐसी कोई रणनीति नहीं है कि आखिरी ओवरों में तेज गेंदबाज ही गेंदबाजी करेंगे। मेरा मानना है कि जिसमें हौसला है और वो अनुभवी है तो टीम के लिए जिम्मेदारी निभा सकता है। चहल ने कहा कि वो 20वां ओवर डालने के लिए तैयार हैं। वो विश्वास से भरे हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।'
बता दें कि संजू सैमसन ने 12 गेंदों में चार चौके की मदद से 23 रन बनाए और ऋषि धवन का शिकार होकर डगआउट लौट गए। अपनी पारी के बारे में बात करते हुए सैमसन ने कहा, 'मैं कुछ शॉट्स खेलकर खुद को अभिव्यक्त करना चाहता था।'