आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स से जुड़ा विस्फोटक ओपनर 

शिखर धवन आगामी आईपीएल में पंजाब की टीम का हिस्सा हैं
शिखर धवन आगामी आईपीएल में पंजाब की टीम का हिस्सा हैं

भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज और आईपीएल (IPL) 2022 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से खेलने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आज मुंबई पहुँच गए हैं। धवन आईपीएल के आगामी सीजन से पहले अपनी फ्रेंचाइजी के द्वारा आयोजित कैंप का हिस्सा होंगे। हालांकि इससे पहले उन्हें 3 दिन खुद को क्वारंटाइन करना होगा।

पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिखर धवन के आगमन की पुष्टि की। पंजाब की टीम के खिलाड़ी मुंबई में लीग की शुरुआत से पहले कैंप लगाकर ट्रेनिंग कर रहे हैं।

पंजाब किंग्स ने धवन की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा,

गब्बर यहां है, अब बताओ कब है होली?

बाएं हाथ का यह ओपनर पिछले कुछ सीजन से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा था और फ्रेंचाइजी के लिए बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि दिल्ली ने धवन को रिटेन नहीं किया और नीलामी में कई फ्रेंचाइजियों ने धवन में दिलचस्पी दिखाई लेकिन अंततः पंजाब किंग्स ने इन्हें 8.25 करोड़ में खरीदकर बाजी मारी।।

मयंक अग्रवाल की कप्तानी में खेलने को लेकर उत्‍साहित हैं शिखर धवन

धवन इस सीजन कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। मयंक की कप्‍तानी में धवन अपनी नई भूमिका को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। एएनआई से उन्होंने कहा,

मयंक की कप्‍तानी में खेलना मेरे लिए अच्‍छा होगा। हमारी टीम मजबूत है। सभी युवा अच्‍छे और प्रतिभाशाली हैं। हमें उम्‍मीद है कि इस बार कुछ बड़ा करेंगे। अगर मयंक के साथ पारी की शुरूआत करने का मौका मिला तो मेरे लिए अच्‍छा होगा क्‍योंकि यह बड़ी जिम्‍मेदारी होगी और मैं इसे संभालने के लिए तैयार हूं।

आगामी आईपीएल 26 मार्च को शुरू होगा और फाइनल 29 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लीग चरण का आयोजन मुंबई के तीन स्‍थानों और पुणे के एक स्‍टेडियम में होगा। 10 फ्रेंचाइजी इसमें हिस्‍सा लेंगी और कुल 70 मैच खेले जाएंगे। मुंबई 55 मैचों की मेजबानी करेगा जबकि पुणे 15 मैच का मेजबान बनेगा। इस दौरान पंजाब किंग्स अपना पहला मैच 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar