शिखर धवन ने सीएसके के खिलाफ पंजाब किंग्स की जीत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

शिखर धवन टीम की जीत से काफी खुश दिखे (Photo Credit - IPLT20)
शिखर धवन टीम की जीत से काफी खुश दिखे (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ टीम को मिली शानदार जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। धवन के मुताबिक उन्हें पता था कि अगर नई गेंद से विकेट चटका दिए तो फिर मैच में वापसी कर सकते हैं और ऐसा ही हुआ।

पंजाब किंग्स ने रविवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हरा दिया। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 180/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पंजाब किंग्स की तीन मैचों में ये दूसरी जीत है। टीम की इस जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा। लियाम लिविंगस्टोन ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया तो वहीं वैभव अरोड़ा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में कमाल किया।

टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन योगदान दिया - शिखर धवन

टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जीत से काफी खुश दिखे। उन्होंने मैच के बाद सभी खिलाड़ियों के योगदान की सराहना की। धवन ने कहा,

हमने मैच में काफी शानदार वापसी की। वैभव अरोड़ा की बात करें तो वो नेट्स में बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे और इसी वजह से उन्हें डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की और पिच का पूरा फायदा उठाया। हम दो विकेट जल्दी गंवा चुके थे, इसलिए हमें एक पार्टनरिशप की जरूरत थी। लियाम लिविंगस्टोन ने काफी जबरदस्त पारी खेली। जब दो विकेट जल्दी गिर गए थे तो हमें नहीं लगा था कि हम 180 तक पहुंच सकते हैं लेकिन हमने पॉजिटिव एप्रोच अपनाया। हमें पता था कि अगर जल्दी विकेट चटका दिए तो गेम में बने रहेंगे और गेंदबाजों ने ऐसा ही किया।

Quick Links