सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के खराब फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विलियमसन भले ही ओपन करते हुए रन नहीं बना पाए हैं लेकिन उन्हें इसी पोजिशन पर लगातार खेलना चाहिए।
केन विलियमसन की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस इस आईपीएल सीजन काफी खराब रहा है। 10 मैचों में अभी तक उन्होंने सिर्फ 199 रन ही बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कम रहा है। वो 96.14 की स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं। उनके नाम ओपन करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्ट्राइक रेट दर्ज हो गया है। पिछली पांच में से तीन पारियों में वो दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाए हैं।
केन विलियमसन को अपना बल्ला चलाना होगा - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर के मुताबिक खराब फॉर्म के बावजूद विलियमसन को ओपन ही करना चाहिए और उसी पोजिशन पर रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए। स्पोर्ट्सकीड़ा के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
जिस पोजिशन पर केन विलियमसन अभी खेल रहे हैं, वहां पर उन्हें रन बनाना होगा। टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें केवल ओपनर को ही ज्यादा रन बनाने का मौका मिलता है। इसलिए केन विलियमसन को उस पोजिशन पर अपना बल्ला चलाना होगा।
आईपीएल 2022 में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। आईपीएल के 15वें सीजन में सनराइजर्स ने अभी तक 10 में से 5 ही मैच जीते हैं और प्वॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं। हैदराबाद की टीम चाहेगी कि इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ाया जाए। अंतिम-4 की रेस को देखते हुए अब एक-एक मुकाबला काफी अहम है। टीम को अपने कप्तान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।