Create

केन विलियमसन की धाकड़ पारी से हैदराबाद की जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ

केन विलियमसन ने टिककर बल्लेबाजी की
केन विलियमसन ने टिककर बल्लेबाजी की

अब तक एक भी मैच आईपीएल (IPL) में नहीं हारने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पहले खेलते हुए गुजरात की टीम ने 7 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट पर 168 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या ने फिफ्टी जमाई। वहीँ हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने भी अपनी टीम के लिए 46 गेंद में 57 रनों की पारी खेली। विलियमसन की पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली।

(इस जीत की वजह केन विलियमसन हैं)

SRH can win most games chasing under 170 as long as Williamson doesn't play for the opposition.

(जब तक विलियमसन विपक्षी टीम के लिए नहीं खेले, हैदराबाद 170 से नीचे का स्कोर हासिल कर सकती है)

The unbeatable Gujarat Titans lost to SRH today. A captain's knock from Kane Williamson. And Pooran's finishing touch bags 2 points for #OrangeArmy #SRHvGT #IPL2022

(अविजित गुजरात की टीम हैदराबाद से आज हार गई..केन विलियमसन की कप्तानी पारी..पूरन के फिनिशिंग टच से दो अंक मिल गए)

#SRHvGTNever ever underestimate kane Williamson....no matter what the start...it must be a blazzing finish....tq kane mama

(केन विलियमसन को कभी कम मत आंकना...वह कैसे शुरू करते हैं यह मायने नहीं रखता)

#SRHvGT #Williamson #Hardik #Lockie Mumbai Indians seeing a team winning after losing their first 2 matches: https://t.co/AWA5OXaRyh
Captains knock Kane Williamson 💯#SRHvGT https://t.co/02OIXcfKjo

(विलियमसन की कप्तानी पारी)

Well done SRH except Williamson

(विलियमसन के अलावा हैदराबाद ने अच्छा किया)

Williamson the worst retention this season?

(क्या विलियमसन इस सीजन के सबसे खराब रिटेंशन रहे?)

I like Kane Williamson cuz he teases haters first by batting slow then suddenly gears up and burn them down more😉

(मुझे केन विलियमसन पसंद हैं क्योंकि वह पहले धीरे खेलकर हैटर्स को छेड़ते हैं और बाद में गियर बदलकर उनको जला देते हैं)

Kane Williamson ❎K-onsistent Williamson ✅ https://t.co/UwW0PWOvrF
Williamson ka wicket nahi lena tha only wade kyun the plan

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment