IPL 2022 - SRH vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
सनराइजर्स हैदराबाद vs पंजाब किंग्स (Photo Credit - IPLT20)
सनराइजर्स हैदराबाद vs पंजाब किंग्स (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2022 (IPL) का सफर अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच (SRH vs PBKS) खेला जाएगा। ये मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है। आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच 17 अप्रैल को मैच खेला गया था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया था।

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में उनके लिए ये मुकाबला केवल औपचारिकता मात्र है। दोनों ही टीमों ने इस सीजन 13 मैचों में 6 जीत दर्ज की। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर समाप्त करेगी। सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच में केन विलियमसन के बिना उतरेगी।

इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।

SRH vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

1.हेड टू हेड आंकड़ों में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा पंजाब किंग्स के खिलाफ भारी है। अभी तक 13 मैच हैदराबाद ने जीते हैं, जबकि 6 मुकाबलों में पंजाब को जीत मिली है।

2. पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में एडेन मार्करम ने 41 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

3. शिखर धवन ने हैदराबाद के खिलाफ खेले 9 मैचों में लगभग 25 की औसत के साथ 226 रन बनाए हैं। वह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ एक अर्धशतक लगा चुके हैं और 78 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।

4.भुवनेश्वर कुमार ने अब तक पंजाब के खिलाफ खेले 17 मैचों में 17.15 की औसत के साथ 26 विकेट हासिल किए हैं।

5.पंजाब किंग्स के वर्तमान गेंदबाजों में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कगिसो रबाडा ने 15 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now