लियाम लिविंगस्टोन की तूफानी पारी और पंजाब किंग्स की जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ

लिविंगस्टोन ने मैच जल्दी ही समाप्त कर दिया
लिविंगस्टोन ने मैच जल्दी ही समाप्त कर दिया

पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल (IPL) के इस सीजन को अंजाम एक जीत के साथ पहुँचाया। इसके साथ ही ग्रुप चरण के सभी मैच समाप्त हो गए। अब प्लेऑफ़ के मैच बचे हैं। पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को 5 विकेट के अंतर से हरा दिया।

पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 8 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पंजाब ने लगभग 5 ओवर पहले ही 5 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया। पंजाब के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने 22 गेंद में नाबाद 49 रन बनाए। उनकी धाकड़ बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

(लियाम लिविंगस्टोन को देखना एक ख़ुशी है)

(पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन)

(लियाम लिविंगस्टोन शायद बदकिस्मत महसूस कर रहे हों कि उन्होंने इतनी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, लेकिन फिर भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया। वह प्लेऑफ में जगह बनाने के हकदार हैं)

(यह आईपीएल सिर्फ दो सनसनीखेज खिलाड़ियों के लिए जाना जाएगा...एक लिविंगस्टोन और दूसरे उमरान मलिक)

(इस सीजन आईपीएल का 1000वां छक्का लिविंगस्टोन के बल्ले से आया)

(लियाम लिविंगस्टोन आप पूर्ण लीजेंड हैं, अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं)

(हिटिंग के सीईओ लियाम लिविंगस्टोन)

(लियाम इस टीम में खेलने के हकदार नहीं थे)

Quick Links

App download animated image Get the free App now