दिनेश कार्तिक के बल्ले से लगातार 3 छक्के आने के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

दिनेश कार्तिक ने तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन किया
दिनेश कार्तिक ने तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन किया

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में आरसीबी (RCB) की टीम ने बड़ा स्कोर हासिल किया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 3 विकेट पर 192 रनों का स्कोर बनाया। आरसीबी की बैटिंग यूनिट ने टीम के लिए तेज बैटिंग अंत तक जारी रखी।

हालांकि विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन इस बार भी जारी रहा। वह गोल्डन डक पर आउट हुए। अंतिम ओवर की चार गेंदों पर दिनेश कार्तिक ने 3 लगातार छक्के और और चौका उड़ाते हुए स्कोर 192 रन तक पहुँचाया। कार्तिक ने अपने कैमियो में 8 गेंद में नाबाद 30 रनों की पारी खेली। ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

(दिनेश कार्तिक का फॉर्मूला है कि आकर रन बनाओ और मुस्कुराकर दिल जीतो)

(हमें टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज और फिनिशर के रूप में इशान किशन या संजू सैमसन नहीं बल्कि दिनेश कार्तिक चाहिए..उनका स्ट्राइक रेट खासकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ अलग स्तर का है)

(दिनेश कार्तिक इस समय आईपीएल की किसी भी टीम के बेस्ट फिनिशर हैं)

(जब सब कुछ सही जा रहा था तब कोहली ने हेड एंड शोल्डर्स शैम्पू का विज्ञापन चुना और वहीँ से यह सब शुरू हुआ)

(इन दिनों विराट कोहली)

(बीसीसीआई ने पुजारा और रहाणे को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा लेकिन कोहली को कब कहेंगे..कोहली के लिए मुश्किल हो गया है...उन्हें आईपीएल छोड़ शर्म से बचना चाहिए था)

(कभी-कभी आपको पहले की तुलना में नीचे की ओर खिसकना पड़ता है ताकि आप पहले से कहीं अधिक लम्बे खड़े हो सकें)

(जब कोहली करियर में टॉप पर थे तब मैंने उनके बर्ताव के कारण कभी उनको पसंद नहीं किया)

(कोहली से बेहतर बल्लेबाज)

Quick Links

App download animated image Get the free App now