IPL 2022 - SRH vs RR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credit - IPLT20)
राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों ही टीमों का इस आईपीएल सीजन ये पहला मुकाबला है और दोनों ही टीमें चाहेंगी कि वो जीत के साथ शुरूआत करें। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम में कुछ बड़े नाम हैं। वहीं कई नए चेहरे भी इस दौरान देखने को मिलेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर और राशिद खान के बिना एक नए अध्याय की शुरूआत करेगी जो अब फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा नहीं है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगर बात करें तो उनकी नीलामी काफी अच्छी रही थी। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक 15 मैच खेले गए हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद 8-7 से आगे है।

इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।

SRH vs RR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी का मुकाबला है। सनराइजर्स हैदराबाद ने जहां 8 मुकाबले जीते हैं, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 7 मैचों में जीत हासिल की है।

2. वर्तमान खिलाड़ियों में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा 615 रन बनाए हैं।

3. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनके पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि इस आईपीएल सीजन वो टीम का हिस्सा नहीं हैं।

4. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिग्गज स्पिनर राशिद खान काफी सफल रहे हैं लेकिन वो भी अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में नहीं हैं।

5.राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जोस बटलर के नाम सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले सीजन 124 रनों की पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now