राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2022 में धमाकेदार शुरुआत, सनराइजर्स हैदराबाद की करारी हार

SRH vs RR, IPL 2022 (Photo - IPL)
SRH vs RR, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के पांचवें मैच में राजस्ठान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) को पुणे में 61 रनों से हराया और धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की। राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 210/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें संजू सैमसन ने 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी का योगदान दिया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 149/7 का स्कोर ही बना सकी।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी तेज़ हुई और पावरप्ले के 6 ओवर में जोस बटलर ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 58 रन जोड़े, लेकिन सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर रोमारियो शेफर्ड ने यशस्वी को पवेलियन भेजा। नौवें ओवर में 75 के स्कोर पर उमरान मलिक ने जोस बटलर (28 गेंद 35) को भी चलता किया।

11वें ओवर में संजू सैमसन ने देवदत्त पडीक्कल के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। देवदत्त पडीक्कल ने 29 गेंदों में 41 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन 15वें ओवर में 148 के स्कोर पर वह आउट हुए और टीम को तीसरा झटका लगा। 16वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने 150 का आंकड़ा पार किया और उसी ओवर में संजू सैमसन ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सैमसन ने 27 गेंदों में 55 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन 17वें ओवर में 163 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें आउट किया।

इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने रियान पराग के साथ मिलकर टीम को 19वें ओवर में 200 के पार पहुंचाया और पांचवें विकेट के लिए 44 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। हेटमायर ने 13 गेंदों में 32 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन आखिरी ओवर में उन्हें टी नटराजन ने आउट किया। रियान पराग ने 9 गेंदों में 12 रन बनाये और नटराजन ने उन्हें भी चलता किया। नाथन कूल्टर नाइल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

SRH vs RR, IPL 2022 (Photo - IPL)
SRH vs RR, IPL 2022 (Photo - IPL)

बड़े लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद उनका स्कोर सिर्फ 14 था और तीन विकेट गिर चुके थे। केन विलियमसन 2 और राहुल त्रिपाठी एवं निकोलस पूरन खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद नौवें ओवर में 29 के स्कोर पर अभिषेक शर्मा भी 19 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। 11वें ओवर में 37 के स्कोर पर अब्दुल समद भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली, लेकिन 16वें ओवर में 78 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। वॉशिंगटन सुदंर ने नाथन कूल्टर नाइल के एक ओवर में 24 रन बनाया और टीम को 17वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। सुंदर ने 14 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 133 के स्कोर पर वह आउट हो गए।

एडेन मार्करम ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 41 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी की बदौलत ही सनराइजर्स हैदराबाद 150 के पास पहुंची। रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए।

IPL 2022 Schedule

Quick Links