MI को पहली जीत दिलाने के बाद मैन ऑफ द मैच बने सूर्यकुमार यादव ने दी प्रतिक्रिया

राजस्थान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बने सूर्यकुमार यादव (Photo Credit: IPL)
राजस्थान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बने सूर्यकुमार यादव (Photo Credit: IPL)

बीती रात मुंबई इंडियंस (MI) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पहली जीत मिली है। लगातार आठ हार के बाद मुंबई को इस सीजन की पहली जीत मिली है। मुंबई को यह जीत राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मिली है। इस जीत में गेंदबाजों के अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी अहम योगदान दिया। यादव ने स्कोर का पीछा करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है। अवार्ड पाने के बाद सूर्यकुमार ने कहा,

मेरे लिए अंत तक खेलना काफी जरूरी थी, लेकिन नंबर तीन पर मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं गेम को आगे लेकर जाऊं। जिस तरीके से चीजें हुईं उसको लेकर काफी खुश हूं। माहौल को बेहतर बनाने के लिए यह जीत हमारे लिए काफी जरूरी थी। आगे आने वाले मैचों के बारे में सोच रहा हूं।

तीन नंबर पर वापसी को लेकर क्या बोले सूर्यकुमार?

मुंबई ने इस सीजन सूर्यकुमार के बल्लेबाजी क्रम में प्रयोग किया था और उन्हें चार तथा पांच नंबर पर बल्लेबाजी कराई थी। हालांकि, बीती रात सूर्यकुमार को उनके पसंदीदा तीन नंबर पर खेलने का मौका दिया गया। इस पर उन्होंने कहा,

मैंने हर पोजीशन पर बल्लेबाजी करने का आनंद लिया है, लेकिन मुझे तीन नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है। तीन नंबर पर मैं अपनी पारी को परिस्थिति के हिसाब से गति दे सकता हूं और गेम को आगे बढ़ा सकता हूं। मैं काफी लचीला हूं।

इस सीजन सात मैचों में सूर्यकुमार ने 48.33 की औसत के साथ 290 रन बनाए हैं और अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस सीजन में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं जिसमें नाबाद 68 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। सूर्यकुमार ने इस सीजन 147.21 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं और इस सीजन 15 छक्के लगा चुके हैं।

Quick Links