"यह साल मेरे अब तक के आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन रहा है"- राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख खिलाड़ी ने दिया बयान

अश्विन के लिए आईपीएल 2022 बेहद ही शानदार रहा है
अश्विन के लिए आईपीएल 2022 बेहद ही शानदार रहा है

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के मुताबिक मौजूदा सीजन उनके आईपीएल अनुभव के आधार पर सबसे बेहतरीन रहा है। इस सीजन अश्विन ने गेंद के साथ-साथ बल्ले के साथ भी बेहतरीन पारियां खेली और अपनी टीम के लिए मुश्किल समय में योगदान दिया। अश्विन ने सीजन के 14 मैचों में बल्ले के साथ 183 रन बनाये और गेंद के साथ 11 विकेट चटकाने में भी सफलता हासिल की।

अश्विन ने कहा कि यह साल सबसे अच्छा होने में इसका प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है, यह साल खुद को एक्स्प्लोर करने के लिहाज से बेहतरीन रहा। उन्होंने कहा,

जहां तक मेरा सवाल है, एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के तौर पर यह एक बहुत ही अलग साल रहा है। सच कहा जाए, तो मुझे यह स्वीकार करना होगा कि यह आईपीएल में मेरे अनुभव के सबसे सुखद सालों में से एक रहा है। इसका प्रदर्शन, योग्यता या किसी भी चीज़ से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने कितना एक्सप्लोर किया है, इस बारे में मैंने बहुत आनंद लिया है।

अश्विन ने उम्मीद जताई कि उनका और राजस्थान फ्रेंचाइजी का रिश्ता लम्बे समय तक रहे। दिग्गज खिलाड़ी ने कहा,

मैं दृढ़ता से कह सकता हूं कि राजस्थान रॉयल्स के साथ हनीमून बहुत अच्छा रहा है। और यह सिर्फ एक रिश्ते की शुरुआत है जो मुझे उम्मीद है कि मजबूती से आगे बढ़ सकता है।

मैं इस साल अपनी बारीकियों और विचार प्रक्रियाओं को एक अलग स्तर पर ले जाने में सक्षम रहा हूं - रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि लगातार प्रयोग करना उनके खेल का बड़ा हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस दिन वह खेल के विभिन्न क्षेत्रों का पता लगाने के लिए अपनी जिज्ञासा खो देंगे, वह खेल को अलविदा कह देंगे। ऑफ स्पिनर ने कहा कि वह अपनी बारीकियों और विचार प्रक्रियाओं को उच्च स्तर पर ले जाने में सक्षम हैं। अश्विन ने कहा,

मैंने अपने क्रिकेट के साथ हमेशा यह कायम रखा है कि जिस दिन मैं प्रयोग करना बंद कर दूंगा, जिस दिन मेरा जुनून खत्म हो जाएगा, उसी दिन मेरा खेल खत्म हो जाएगा। मैं इस साल अपनी बारीकियों और विचार प्रक्रियाओं को एक अलग स्तर पर ले जाने में सक्षम रहा हूं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar