आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन के लिए आरसीबी (RCB) ने फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) को अपना कप्तान नियुक्त किया है। विराट कोहली ने पिछले साल कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद कप्तान की जगह खाली थी। इस सीजन नीलामी में फाफ डू प्लेसी को आरसीबी ने खरीदा था।
आईपीएल में फाफ डू प्लेसी लम्बे समय से खेल रहे हैं और उनके पास काफी अनुभव भी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए वह कप्तानी कर चुके हैं। इन सब चीजों को देखते हुए उनको कप्तान बनाया गया है। उनको कप्तान बनाने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(पिछले साल चेन्नई का बेस्ट खिलाड़ी आरसीबी का कप्तान, निराशा है कि वह चेन्नई के लिए नहीं खेलेंगे लेकिन उनके लिए ख़ुशी है)
(दस साल चेन्नई के साथ रहने के बाद अब आरसीबी के साथ चुनौती रहेगी)
(टॉस पर 12 अप्रैल को महेंद्र सिंह धोनी और फाफ डू प्लेसी को देखना शानदार रहेगा)
(मैं आरसीबी के इस निर्णय से खुश नहीं हूँ लेकिन ठीक है, मुझे अब ट्रॉफी चाहिए)
(फाफ इस बात का एक सच्चा उदाहरण है कि कॉर्पोरेट संस्कृति कैसे काम करती है जहां 5 साल से एक ही कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को पदोन्नति नहीं मिली। लेकिन एक स्विच से मिला। वह अब एक टीम लीडर है)