RCB की शर्मनाक हार को लेकर ट्विटर पर फैंस भड़के, जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पूरी तरफ असफल हुई
सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पूरी तरफ असफल हुई

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 36वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की। आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से बिखर गया और 16.1 ओवर में ही 68 रन के स्कोर पर ऑलआउट आईपीएल इतिहास का पांचवां सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया। जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद ने बिना किसी परेशानी के एक विकेट खोकर आठ ओवर में ही 72 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आज का दिन काफी निराशाजनक रहा। टीम पांच साल पहले 2017 में केकेआर के खिलाफ महज 49 रनों पर ढेर हो गई थी और आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया था। इसके बाद आज फिर से वही कहानी देखने को मिली। ऐसे में बैंगलोर के फैंस खासा नाराज नजर आये और उन्होंने टीम की हार के बाद ट्विटर पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही कुछ प्रतिक्रियाओं का जिक्र करने जा रहे हैं।

आइए नजर डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

(क्या हुआ थलाइवा पिछले 3 मैचों में थलाइवा की सबसे खराब बल्लेबाजी रही)

(आरसीबी कृपया अपना बल्लेबाजी क्रम बदलें, आप उन लोगों रिप्लेस कर सकते हैं जो मौजूदा स्थिति में फॉर्म में नहीं हैं। अन्य बल्लेबाज हैं जो बेंच पर हैं, आप फिन एलन और अन्य को मौका दे सकते हैं।)

(आरसीबी ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में प्रदर्शन नहीं किया। आज आरसीबी का दिन नहीं था)

(निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन)

(सोचा था कि इस साल केकेआर के प्रदर्शन के बाद किसी और टीम का खराब प्रदर्शन नहीं देखूंगा, उसी दिन आरसीबी का प्रदर्शन आया)

(यह पूरी तरह से आरसीबी के टीम मैनेजमेंट की गलती है। कोहली नंबर 3 पर संघर्ष कर रहे हैं। इसके बावजूद वे उसे नंबर 3 पर खेलने दे रहे हैं, वे पारी की शुरुआत करवा सकते थे)

(विराट कोहली को ओपन करना चाहिए वही टीम के लिए बेहतर है अन्यथा टीम और समस्याओं का सामना करेगी)

Quick Links