Create

RCB की शर्मनाक हार को लेकर ट्विटर पर फैंस भड़के, जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पूरी तरफ असफल हुई
सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पूरी तरफ असफल हुई

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 36वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की। आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से बिखर गया और 16.1 ओवर में ही 68 रन के स्कोर पर ऑलआउट आईपीएल इतिहास का पांचवां सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया। जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद ने बिना किसी परेशानी के एक विकेट खोकर आठ ओवर में ही 72 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आज का दिन काफी निराशाजनक रहा। टीम पांच साल पहले 2017 में केकेआर के खिलाफ महज 49 रनों पर ढेर हो गई थी और आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया था। इसके बाद आज फिर से वही कहानी देखने को मिली। ऐसे में बैंगलोर के फैंस खासा नाराज नजर आये और उन्होंने टीम की हार के बाद ट्विटर पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही कुछ प्रतिक्रियाओं का जिक्र करने जा रहे हैं।

आइए नजर डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

An extremely hard day at the office. Time to learn from this and move forward. #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #RCBvSRH https://t.co/T7foQTLEGg
What happened thalaiva last 3games worst batting pls re form to rcb thalaiva twitter.com/imVkohli/statu…
What happened thalaiva last 3games worst batting pls re form to rcb thalaiva twitter.com/imVkohli/statu…

(क्या हुआ थलाइवा पिछले 3 मैचों में थलाइवा की सबसे खराब बल्लेबाजी रही)

#RCB please change your batting line up, you can replace people who are not in form in current situation. There are other batsman who are benched, you can give opportunity to Finn Alan and others.

(आरसीबी कृपया अपना बल्लेबाजी क्रम बदलें, आप उन लोगों रिप्लेस कर सकते हैं जो मौजूदा स्थिति में फॉर्म में नहीं हैं। अन्य बल्लेबाज हैं जो बेंच पर हैं, आप फिन एलन और अन्य को मौका दे सकते हैं।)

@RCBTweets #RCB not performed well in batting and bowling. Not #RCB day today

(आरसीबी ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में प्रदर्शन नहीं किया। आज आरसीबी का दिन नहीं था)

Disappointing batting display today But we move on #rcb

(निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन)

@RCBTweets kindly have a break @imVkohli I am a very big fan of RCB and Virat since the inception of IPL. Badly wish RCB to win a trophy. Team should think of changing batting order for the betterment ! Loads of love 💕
@dhawal_kulkarni Fuck off the RCB tweets and batting coach
Thought I won't see a worse batting performance by a team after KKR's one today in this year ane RCB just came up with the one in that very day.

(सोचा था कि इस साल केकेआर के प्रदर्शन के बाद किसी और टीम का खराब प्रदर्शन नहीं देखूंगा, उसी दिन आरसीबी का प्रदर्शन आया)

@AbhyudayaMohan Ye toh hona hi tha. SRH has been the worst team for RCB.This is every year's customary batting collapses.
In 7th match of RCB Virat registered duck.Then next day on 7th match of MI Rohit made duck.In 8th match of RCB Virat again made duck.What will Rohit do tomorrow?🥺#IPL2022 #RohitSharma𓃵
dying inside slowly because of merc, man utd, and rcb
@rcbfansofficial @imVkohli This is totally mistake of RCB Management team. Kohli is struggling in No.3. Still they are allowing him to play at No.3. Kohli is struggling, they could open him.

(यह पूरी तरह से आरसीबी के टीम मैनेजमेंट की गलती है। कोहली नंबर 3 पर संघर्ष कर रहे हैं। इसके बावजूद वे उसे नंबर 3 पर खेलने दे रहे हैं, वे पारी की शुरुआत करवा सकते थे)

@RCBTweets Ghtiya game khelte ho sharm nhi ati yr kya ho ghtiya team sale jink bas ki nhi h bahr kro na bc q mood khrab kr rhe ho 😡😡😡😡
@RCBTweets Virat Kohli should open that's better for team otherwise team will face more problems

(विराट कोहली को ओपन करना चाहिए वही टीम के लिए बेहतर है अन्यथा टीम और समस्याओं का सामना करेगी)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
3 comments