संजू सैमसन की तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

संजू सैमसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की
संजू सैमसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल (IPL) के इस सीजन में अपने डेब्यू मैच की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। हैदराबाद के खिलाफ मैच में पहले बैटिंग करते हुए रॉयल्स ने 6 विकेट पर 210 रनों का स्कोर खड़ा किया। लगभग हर बल्लेबाज ने इसमें अपना उचित योगदान दिया।

संजू सैमसन ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 27 गेंद का सामना कर 55 रन बनाए। इसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके अलावा देवदत्त पडीक्कल ने भी 41 रन बनाए। उन्होंने इसके लिए 29 गेंदों का सामना किया। जोस बटलर के बल्ले से 35 रन आए। सैमसन की धमाकेदार पारी को लेकर फैन्स ने ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं दी।

Half century for Sanju Samson 🥳🔥💯 https://t.co/DXTky63kpp
This RR team is superb 😍 let by Samson 🔥. @rajasthanroyals #SRHvsRR

(संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की यह टीम बेहतरीन है)

Not the first time when Sanju Samson scored a half-century in his first game of the ipl season. https://t.co/ykGGoBxRsA

(यह पहली बार नहीं है जब संजू सैमसन ने अपने पहले आईपीएल मैच में फिफ्टी जड़ी है)

Absolute destruction by Sanju Samson.Captain's Knock!🔥#SanjuSamson #SRHvsRR #IPL2022 https://t.co/VXsYIcj0gM

(निश्चित रूप से संजू सैमसन की विनाशक कप्तानी पारी)

Sanju samson ..what a talent #SRHvRR

(संजू सैमसन क्या प्रतिभा है)

Has Samson ever failed in the first game of the season?#IPL2022

(क्या संजू सैमसन सीजन के पहले मैच में कभी फेल हुए हैं?)

Samson has always been outstanding for the Royals. 🔥 One gem of player. #RajasthanRoyals #IPL2022

(रॉयल्स के लिए संजू सैमसन हमेशा उत्कृष्ट रहे हैं)

What a performance by Sanju Samson. 👊 👏🏻👏🏻55 (27)4s - 36s - 5@IPL #IPL2022 https://t.co/wIIjEx5usq

(संजू सैमसन का क्या प्रदर्शन रहा है)

Sanju Samson is the best Wicketkeeper batsman after Rishabh Pant.

(पन्त के बाद संजू सैमसन बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं)

#sanjusamsonSanju Samson now holds the record of hitting most sixes for Rajasthan Royals in the IPL.

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment