"आरसीबी को विराट कोहली से बेहतर कप्तान नहीं मिलेगा," पूर्व दिग्गज का बयान

विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी
विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी

आईपीएल (IPL) की नीलामी काफी करीब है और इसको लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। आरसीबी की टीम के पास फ़िलहाल कोई कप्तान नहीं है। ऐसे में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को ही बेस्ट विकल्प माना है। भज्जी का कहना है कि कोहली की कप्तानी में वापसी अच्छा ऑप्शन है।

आरसीबी की वेबसाईट के मुताबिक़ हरभजन सिंह ने कहा कि कई बड़े नाम होने के बावजूद आरसीबी एक ऐसी टीम है जिसे अभी खिताब अपने नाम करना बाकी है। एबी डीविलियर्स इस सीजन में नहीं खेलेंगे और कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है। इसलिए उन्हें अब एक कप्तान खोजने की जरूरत है। भारतीयों में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन दो ऐसे नाम हैं जो कुशलतापूर्वक टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। श्रेयस ने दिल्ली फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करते हुए अपनी कप्तानी का कौशल पहले ही दिखा दिया है। लेकिन मुझे लगता है कि कोहली को फिर से कप्तानी की टोपी पहननी होगी। आरसीबी को उनसे बेहतर कप्तान नहीं मिलेगा।

वह बतौर खिलाड़ी आरसीबी की टीम में बने हुए हैं
वह बतौर खिलाड़ी आरसीबी की टीम में बने हुए हैं

हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि आरसीबी नई टीम बना रही है और वे एक अच्छे लीडर की तलाश करेंगे। लेकिन क्या कोहली इस भूमिका को निभाना चाहते हैं? यह एक बड़ी चुनौती होगी, लेकिन मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह अगले 1-2 साल के लिए कप्तान बनने के लिए राजी हो जाते हैं। आरसीबी को भी एक युवा खिलाड़ी को तैयार करने की जरूरत है जो भविष्य में उनका नेतृत्व कर सके। अगर उन्हें नीलामी में ईशान या श्रेयस मिलते हैं, तो वे भविष्य के लीडर के रूप में अच्छी भारतीय पसंद हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल आईपीएल में ही विराट कोहली ने बतौर कप्तान यह अंतिम सीजन होने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह बतौर खिलाड़ी आरसीबी के लिए खेलना जारी रखेंगे। ऐसे में इस साल नया कप्तान कौन होगा, इस पर नज़रें सभी की रहेंगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now