आईपीएल 2022 के आगाज से पहले विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
विराट कोहली इस आईपीएल सीजन आरसीबी की कप्तानी नहीं कर रहे हैं (Photo-RCB)
विराट कोहली इस आईपीएल सीजन आरसीबी की कप्तानी नहीं कर रहे हैं (Photo-RCB)

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2022 (IPL) के आगाज से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कोहली के मुताबिक लीडरशिप की वजह से उनकी बल्लेबाजी पर काफी असर पड़ रहा था और इसी वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।

विराट कोहली पिछले कई सीजन से आरसीबी के कप्तान थे। पिछले कुछ सालों से विराट कोहली का वर्कलोड काफी ज्यादा रहा है और शायद यही वजह है कि उन्होंने ना केवल आरसीबी बल्कि इंडियन टीम की भी कप्तानी छोड़ दी।

जब आप किसी चीज का लुत्फ ना उठा पाएं तो उसे छोड़ देना चाहिए - विराट कोहली

आईपीएल के आगाज से पहले आरसीबी के यू-ट्यूब चैनल पर विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा "जब आप इस तरह का कोई फैसला लेते हैं तो कई सारे लोग कहते हैं कि आपको जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी। लेकिन लोग ये नहीं समझते हैं कि अगर आप एक प्लेयर के तौर पर मैदान में अपना बेस्ट नहीं दे सकते हैं तो फिर जिम्मेदारी क्या क्या मतलब रह जाता है। जब आपको पता हो कि किसी चीज से आपके ऊपर असर पड़ रहा है और आपको उतना मजा नहीं आ रहा है, तो फिर उसे छोड़ देना चाहिए। आपको पता है कि ऐसे दूसरे लोग हैं जो टीम को आगे ले जा सकते हैं। इसलिए मेरे हिसाब से किसी और को मौका देना सही फैसला है।"

आपको बता दें कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए फाफ डू प्लेसी को अपना कप्तान नियुक्त किया है। डू प्लेसी इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस सीजन से वो आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टीम उम्मीद करेगी कि इस आईपीएल सीजन उनके नेतृत्व में पहली बार टाइटल अपने नाम करे।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now