इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन शुरू होने वाला है और इसको लेकर हर कोई उत्सुक है। रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी आगामी सीजन को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। कोहली ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिखाया है कि वह सीजन होने को लेकर कितने उत्सुक हैं। View this post on Instagram Instagram PostIPL 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले ही कोहली ने घोषणा कर दी थी यह RCB के कप्तान के रूप में उनका आखिरी सीजन होगा। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डू प्लेसी ने कप्तान के तौर पर उनकी जगह ली है। इस सीजन कोहली के ऊपर कप्तानी का भार नहीं होगा और यही कारण है कि RCB की टीम अपना पहला खिताब जीतने के लिए काफी उम्मीद लगाए बैठी है।डू प्लेसी की कप्तानी पर भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं कोहली 35 साल के कोहली के लिए बल्लेबाज के तौर पर IPL का आगामी सीजन काफी अहम होने वाला है। कोहली जिस तरह के खिलाड़ी हैं उस हिसाब से पिछले सीजन उन्होंने संघर्ष किया था क्योंकि उनके बल्ले से केवल 405 रन ही निकले थे। IPL 2021 में उनका औसत लगभग 29 का था जो कि उनके लेवल के हिसाब से कम माना जाता है।इस साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कोहली अपनी बल्लेबाजी को अच्छा करना चाहेंगे। इस सीजन डू प्लेसी के कप्तान होने पर भी कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कोहली ने कहा था कि उन्हें भरोसा है कि डू प्लेसी अच्छा काम करेंगे। कोहली ने कहा था,वह पहले भी यह कर चुके हैं। वह टेस्ट कप्तान रह चुके हैं तो निश्चित तौर पर यह बड़ी उपलब्धि है। इस साल हम उन्हें RCB को लीड करते देखने के लिए काफी उत्सुक हैं और मुझे भरोसा है कि वह अच्छा काम करेंगे। जो लोग उनसे मिल चुके हैं उन्हें काफी अच्छा लगा है और अन्य सभी लोगों को भी यह माहौल पसंद आएगा।