विराट कोहली (Virat Kohli) के लगातार खराब फॉर्म को लेकर कई पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एक अहम सलाह विराट कोहली को दी है। उन्होंने कहा है कि विराट को 2-3 महीने का ब्रेक ले लेना चाहिए और इसके बाद वापसी करना चाहिए।
वसीम जाफर के मुताबिक विराट कोहली के वर्तमान फॉर्म को देखकर काफी दुख हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन मैच के दौरान उसे परफॉर्मेंस में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कोहली को एक या दो महीने के लिए रेस्ट लेने की सलाह दी है।
विराट कोहली को ब्रेक लेना चाहिए - वसीम जाफर
क्रिकट्रैकर पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने कहा "ये सब दिमाग का खेल है। विराट कोहली को इस तरह देखकर दुख हो रहा है क्योंकि हमें पता है कि वो कितने बड़े प्लेयर हैं। नेट्स में वो काफी मेहनत करते हैं और उसके बावजूद फ्लॉप हो रहे हैं, इससे काफी बुरा लग रहा है। अगर मुझे उनको सलाह देनी हो तो मैं यही कहूंगा कि वो एक या दो महीने का ब्रेक लें। नेट्स में प्रैक्टिस करने से बेहतर ब्रेक लेना है। तब वो पूरी तरह से रिफ्रेश होकर लौटेंगे। उन्हें इस तरह से बार-बार फेल होने की आदत नहीं है।"
आपको बता दें कि इस आईपीएल सीजन में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आ रहा है। कोहली एक के बाद एक लगातार पारियों में बड़ा स्कोर बनाने में जूझ रहे हैं। वो इस सीजन अब तक खेले 8 मैचों में केवल 119 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से महज दो मैचों में 40 से अधिक का स्कोर आया है। इसके अलावा विराट कोहली पिछले दो मैचों से लगातार शून्य पर आउट हो रहे हैं। वो आते ही पहली गेंद पर आउट हो गए हैं और इससे पता चलता है कि वो कितने खराब फॉर्म में हैं।